Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में अब ट्रैफिक जाम और बारिश के पानी की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यहां 101.26 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इससे स्थानीय लोगों की जिंदगी आसान होने की उम्मीद है. कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने तालियां बजाकर खुशी जताई.
ट्रैफिक और जलभराव से मिलेगी मुक्ति
मुख्य परियोजना में नाड़ी का फाटक पर चार लेन वाला आरओबी बनाया जाएगा. साथ ही सीतावाली फाटक और बेनाड फाटक के बीच आरयूबी का निर्माण होगा. ये काम इलाके की बड़ी समस्या को दूर करेंगे. ट्रेनों की वजह से होने वाला जाम खत्म होगा और पानी भरने की दिक्कत भी कम होगी.
इसके अलावा वार्ड नंबर 2, 9, 12 और 13 में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और जेडीए के कई कामों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इनमें सीसी रोड, सीवर लाइन जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं जो तेजी से पूरी हो रही हैं.
सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर पूरी तरह से जुटी हुई है. इसके नतीजे अब जमीन पर दिख रहे हैं. करोड़ों रुपये के कामों से लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा. उन्होंने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए बताया कि पहले विकास सिर्फ कागजों पर था लेकिन भाजपा की सरकार में असली बदलाव आया है.
डबल इंजन वाली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान को नई ऊंचाई दे रही है. हर विधानसभा में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं जो विकसित भारत के सपने को साकार कर रहे हैं.
कानून-व्यवस्था में सुधार
दिया कुमारी ने कांग्रेस सरकार के समय की कानून-व्यवस्था को भयानक बताया. उन्होंने कहा कि तब डर का माहौल था लेकिन अब अपराधों में 19 प्रतिशत की कमी आई है. यह रिपोर्ट नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से साबित होती है. सरकार अपराध रोकने के लिए हमेशा सतर्क है और इसी का नतीजा है कि राज्य में शांति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- किशोर पर हमला करने के बाद मादा पैंथर के मुंह से आया झाग, कमरे में मौत; जांच में जुटा वन विभाग