Rajasthan: सलूंबर की गोमती नदी में नहाने गए पांचवीं क्लास के 2 छात्रों की डूबने से हुई मौत

Rajasthan News: बताया जा रहा है कि मृत भरत पटेल और भावेश पटेल 12 और 13 साल के थे और परिवार में इकलौते थे. दोनों ही पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
स्कूल के बाद दोनों छात्र नदी में नहाने गए थे.

Salumbar News: सलूंबर जिले के सराड़ा क्षेत्र स्थिति गोमती नदी में नहाने गए दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई है. दोनों अपने दोस्तों के साथ स्कूल से निकलने के बाद नहाने के लिए गए थे. नदी के गहराई में जाने के वह दुबे जिसके अन्य मौजूद दोस्त चिल्लाए. इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों को सूचना दी गई. गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया.

बाद में लोगों ने दोनों के दोनों को बाहर निकाला और हॉस्टल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया गया. बताया जा रहा है कि मृत भरत पटेल और भावेश पटेल 12 और 13 साल के थे और परिवार में इकलौते थे. दोनों ही पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे.

(ख़बर अपडेट की जा रही है) 

यह भी पढ़ें - 'स्टूडेंट के 80 में से 40 नंबर नहीं आए तो टीचर पर कार्रवाई' दिलावर बोले- अध्यापक के प्रमोशन पर पड़ेगा असर

Topics mentioned in this article