विज्ञापन

Rajasthan: 'स्टूडेंट के 80 में से 40 नंबर नहीं आए तो टीचर पर कार्रवाई' दिलावर बोले- अध्यापक के प्रमोशन पर पड़ेगा असर

दिलावर ने कहा कि, ''अगर किसी टीचर द्वारा किसी भी स्टूडेंट को 20 में से 20 सेशनल मार्क्स दिए गए हैं. रिटन टेस्ट में स्टूडेंट के 80 में से 40 मार्क्स यानी यह 50 फ़ीसदी आने ही चाहिए. अगर ऐसा नहीं होगा तो संबंधित टीचर और स्टूडेंट से शिक्षा विभाग द्वारा पूछताछ की जाएगी.''

Rajasthan: 'स्टूडेंट के 80 में से 40 नंबर नहीं आए तो टीचर पर कार्रवाई' दिलावर बोले- अध्यापक के प्रमोशन पर पड़ेगा असर
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Madan Dilawar News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के सरकारी अध्यापकों को चेतावनी दी है कि अगर छात्रों के 50 फ़ीसदी मार्क्स नहीं आते हैं तो शिक्षकों से पूछताछ की जाएगी. और हो सकता है उनपर कड़ी कार्रवाई भी की जाए. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ''स्कूलों में स्टूडेंट्स को जो सत्रांक दिए जाते हैं, वो उनके फाइनल रिजल्ट में जुड़ते हैं. ऐसे में अगर किसी टीचर द्वारा किसी स्टूडेंट को 20 में से 20 सेशनल मार्क्स दिए जाते हैं. स्टूडेंट को उस सब्जेक्ट की परीक्षा में पास होने के लिए 80 में से सिर्फ 13 नंबर ही लाने होते हैं. महज 13 नंबर लाकर ही स्टूडेंट परीक्षा में पास हो जाता है.

स्टूडेंट के 50 फ़ीसदी मार्क्स नहीं आए तो होगी कार्रवाई 

दिलावर ने कहा कि, ''अगर किसी टीचर द्वारा किसी भी स्टूडेंट को 20 में से 20 सेशनल मार्क्स दिए गए हैं. रिटन टेस्ट में स्टूडेंट के 80 में से 40 मार्क्स यानी यह 50 फ़ीसदी आने ही चाहिए. अगर ऐसा नहीं होगा तो संबंधित टीचर और स्टूडेंट से शिक्षा विभाग द्वारा पूछताछ की जाएगी. इसमें अगर यह पता चला कि टीचर द्वारा स्टूडेंट्स को ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं करवाई गई है. संबंधित टीचर के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा. ''

री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी होगी 

मंत्री मदन दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्नपत्र अब तीन-चार खंडों में विभाजित कर विभिन्न विशेषज्ञों से तैयार कराए जाएंगे. इस नई व्यवस्था से पेपर लीक और नकल माफिया पर प्रभावी अंकुश लगेगा, जिससे परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष होगी.

सरकार 50 हज़ार शिक्षकों की पदोन्नति करेगी

उन्होंने पिछली सरकार पर पांच साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की पदोन्नति नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान सरकार 50,000 शिक्षकों की पदोन्नति करेगी. इसके साथ ही, नई शिक्षक भर्ती के लिए भी आयोजन किया जाएगा. मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि बच्चों के लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आने चाहिए. अगर बच्चे 80 में से 40 नंबर नहीं लाते हैं तो वे पास हो जाएंगे, लेकिन शिक्षक को फेल कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - लालसोट के हनुमान मंदिर आरती को लेकर विवाद, साधु ने साधु की हत्या की, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close