Udaipur Files movies producer Amit Jani: 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अमित जानी अब अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह फिल्म जिहाद, आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर आधारित होगी. इसकी जानकारी देते हुए अमित जानी ने बताया कि 'उदयपुर फाइल्स' 5 सितंबर को विदेशों में अनकट और बिना सेंसर के रिलीज हो रही है. उसके बाद हमने एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है. यह फिल्म इस्लामिक कट्टरवाद, जिहाद, आतंकवाद, कट्टरता और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को उजागर करेगी, जो भारत में संगठित सिस्टम, विदेशी फंडिंग और गुप्त ऑपरेशंस के जरिए संचालित हो रहे हैं.
विश्व स्तर पर रिलीज होगी फिल्म- अमित जानी
उन्होंने कहा कि हम एक हिंदी फीचर फिल्म बना रहे हैं, जिसे हम विश्व स्तर पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. इस फिल्म पर काम चल रहा है और जल्द ही इसकी कास्टिंग भी फाइनल हो जाएगी. इसी साल अक्टूबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है, जिसे 2026 में रिलीज किया जाएगा. निर्माता अमित जानी ने फिल्म के टाइटल पर बात करते हुए कहा, "इस फिल्म का पोस्टर और टाइटल भी जल्द जारी किया जाएगा.
"मुझे आलोचनाओं से प्रेरणा मिलती है"
अमित जानी ने कहा, "मुझे अपनी आलोचनाओं से प्रेरणा मिलती है. फिर भी, मैं अपने विरोधियों का सम्मान करता हूं. मदनी साहब ने मुझे सिखाया है कि किन मुद्दों पर कोर्ट जाकर फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई जा सकती है और सरकार के पास फिल्म को रोकने के क्या अधिकार हैं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सेंसर बोर्ड हमारी अगली फिल्म पर रोक नहीं लगा पाएगा और यह रणनीति मैंने मदनी साहब से सीखी है."
कलेक्शन के मामले में पिछड़ी उदयपुर फाइल्स
‘उदयपुर फाइल्स' मूवी राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद 8 अगस्त को देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन ये फिल्म कोई खास कमाई नहीं कर पाई.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर को अस्पताल में ही बम से उड़ाने की धमकी, कहा- हम केवल 700 मीटर दूर हैं