Rajasthan: मायके में बैठी नाराज पत्नी को वापस बुलाने के लिए चाचा ने दी भतीजे की 'बलि', शव को खंडहर में दफनाया

इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक चाचा ने अपनी हैवानियत से मासूम की जिंदगी छीन ली, वो भी सिर्फ इसलिए कि उसकी पत्नी घर वापिस आ जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: अलवर जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव सराय कला में 19 जुलाई 2025 को 6 साल के मासूम लोकेश की गुमशुदगी और फिर कुछ ही घंटों बाद लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई थी. शुरुआती जांच में मामला अज्ञात हत्या का था, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने केवल 48 घंटे में पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया. हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि मासूम का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका सगा चाचा मनोज कुमार प्रजापत ही निकला.

बीवी मायके चली गई, तो भतीजे को मार डाला

जांच में सामने आया कि आरोपी मनोज की पत्नी (जो मृतक लोकेश की मां की सगी बहन है) अपने ससुराल से नाराज होकर मायके चली गई थी. पत्नी को घर बुलाने के लिए आरोपी मनोज ने एक ऐसा घिनौना रास्ता चुना, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. मनोज ने अपनी पत्नी पर दबाव बनाने और उसे डराने के लिए उसके बहन के बेटे, यानी अपने भतीजे लोकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को गांव के एक सुनसान मकान के खंडहर में बने तूड़े के कमरे में दबा दिया.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में आरोपी चाचा ने कबूला जुर्म

पुलिस को जैसे ही 19 जुलाई को दोपहर साढ़े 12 बजे बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिली, टीम तुरंत हरकत में आई. रात करीब 8 बजे लोकेश का शव बरामद कर लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार IPS व IG अजयपाल लाम्बा के निर्देश पर बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय इनपुट और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर 21 जुलाई को आरोपी मनोज को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'किसान के बेटे को यूज एंड थ्रो कर रही भाजपा', जगदीप धनखड़ के इस्तीफा पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा

Advertisement

यह VIDEO भी देखें

Topics mentioned in this article