Rajasthan News: झुंझुनूं के चिड़ावा - मंड्रेला रोड पर शनिवार एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की जान चली गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक चूरू जिले के नेसल बड़ी निवासी सुभाष प्रजापत, सुरेंद्र धानक और जयसिंह मेघवाल, तीनों दोस्त थे, जो आसपास ही रहते थे. तीनों ही कंस्ट्रक्शन का काम करते थे, शनिवार को तीनों नेसल बड़ी से चिड़ावा सामान लेने के लिए आ रहे थे. इस्माइलपुर के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हुई और सामने से आ रहे ट्रैक्टर के जा टकराई.
जोरदार टक्कर से हवा गिरा युवक
बाइक ट्रैक्टर से टकराने के बाद तीनों में एक युवक तो हवा में उछलकर 25 फुट दूर जाकर गिरा. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को तेज गति से भगाकर मौके से फरार हो गया. सड़क से गुजर रहे बाइक सवार 2 युवकों ने घायलों की सुध ली और 108 एंबुलेंस को बुलाया गया. तीनों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले जाया गया.
चिकित्सकों ने सुभाष प्रजापत और सुरेंद्र धानक को मृत घोषित कर दिया. वहीं जयसिंह मेघवाल को भर्ती किया गया. जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गांव के हरिसिंह ने बताया कि तीनों ही युवक आपस में दोस्त थे. सुभाष प्रजापत टाइल का मिस्त्री था, सुरेंद्र मजदूरी करता था और जयसिंह रंग - रोगन का काम करता था. इनके घर में ही कोई काम चल रहा था. जिसका सामान लेने के लिए तीनों बाइक पर चिड़ावा आ रहे थे. इस दौरान ये हादसा हो गया. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पिता को नहीं पसंद थी बेटी की दोस्ती तो ऐसे बनाया था खौफनाक प्लान, अब आरोपियों को उम्रकैद की सजा