Rajasthan: राजस्थान यूनिवर्सिटी के नाम बड़ी उपलब्धि, देश के टॉप विश्वविद्यालय में शामिल

Top Universities: राजस्थान विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक नई पहचान दिला दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan University: राजस्थान के शिक्षा जगत के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान यूनिवर्सिटी को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) ने A+ ग्रेड से मिली है. यह ग्रेड देश के चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थानों को दी जाती है. इस उपलब्धि ने यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक नई पहचान दिला दी है. यूजीसी (UGC) की स्वायत्त संस्था NAAC शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन शिक्षण गुणवत्ता, शोध कार्य, प्रशासनिक दक्षता, स्टूडेंट डवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे मानकों पर करती है. 

2 दशक बाद पहली बार मिली A+ ग्रेड

राजस्थान यूनिवर्सिटी को लगभग दो दशक बाद, 2004 के बाद पहली बार यह A+ ग्रेड प्राप्त हुआ है. यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने इस अवसर को यूनिवर्सिटी के लिए “ऐतिहासिक” करार दिया. उन्होंने कहा कि A+ ग्रेड हमारे सतत सुधार, संकाय सदस्यों की प्रतिबद्धता, प्रशासनिक पारदर्शिता और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी के बड़ी उपलब्धि है.

नया कोर्सेज शुरू होने की संभावनाएं बढ़ी

A+ ग्रेड मिलने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी अब देश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की सूची में शामिल हो चुकी है. इसके बाद यूनिवर्सिटी को न सिर्फ केंद्र सरकार से विशेष फंडिंग मिलेगी, बल्कि अब यह संस्थान अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटियों के साथ MoU और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम्स शुरू कर सकेगा. रिसर्च प्रोजेक्ट्स, स्टार्टअप इनक्यूबेशन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में अतिरिक्त संसाधन पा सकेगा. नया पाठ्यक्रम शुरू करने और क्रेडिट आधारित शैक्षणिक प्रणाली लागू करने में अधिक स्वायत्तता प्राप्त करेगा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फिर महापंचायत, अब इन मुद्दों पर बैठा समाज; शादी पर ले लिया बड़ा फैसला