राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र के आग लगने की कहानी पलटी, छात्र ने बताया- सिगरेट सुलगाते हुआ हादसा

Jaipur News: राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में गुरुवार को एक छात्र आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया. फिलहाल उसका सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ndtv

Rajasthan University Student Fire:  राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक छात्र आग की चपेट में आकर बुरी तरह से जल गया. शुरुआत में छात्र द्वारा खुद के शरीर में आग लगाने की बात सामने आई थी. लेकिन बाद में यह कहानी पलट गई. एसएमएस हॉस्पिटल में इलाजरत छात्र के बयान के आधार पर पुलिस ने बताया कि बाइक के पेट्रोल टंकी पर ढक्कन नहीं होने से यह हादसा हुआ. घायल युवक की पहचान जयपुर के बस्सी कस्बे निवासी ऋतिक मल्होत्रा के रूप में हुई है. ऋतिक मल्होत्रा थर्ड ग्रेड पीटीआई है, हाल ही में उसका फर्स्ट ग्रेड में सलेक्शन हुआ था, हालांकि अभी ज्वाइनिंग बाकी थी. 

शिक्षक बुरी तरह से झुलसा

राजस्थान के जयपुर में बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लगने से एक शिक्षक गंभीर रूप से झुलस गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, बाइक के पेट्रोल टैंक में आग उस समय लगी जब शिक्षक सिगरेट जला रहा था.

जयपुर के बस्सी कस्बे का रहने वाला छात्र

पुलिस ने बताया कि यह घटना राजस्थान विश्वविद्यालय के ड्रामा विभाग के पीछे हुई, जहां जयपुर के पास बस्सी कस्बे का रहने वाला ऋतिक मल्होत्रा सिगरेट जलाने के लिए रुका था. गांधी नगर के थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित विश्वविद्यालय के अरावली छात्रावास में रहता है.

पेट्रोल टैंक पर नहीं था ढक्कन, सिगरेट सुलगाते लगी आग

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बाइक के पेट्रोल टैंक पर ढक्कन नहीं था और जब उसने सिगरेट जलाई तो पेट्रोल टैंक में आग लग गई और वह झुलस गया. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित तृतीय श्रेणी शिक्षक है और उसे शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक पद पर तैनात था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मल्होत्रा गंभीर रूप से झुलस गया और वर्तमान में सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.