राजस्थान में नगरीय निकाय और पंचायतीराज उपचुनाव स्थगित, भारत-पाक के बीच तनाव के चलते फैसला

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. आयोग ने इसकी जानकारी प्रेस नोट जारी करके दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में नगरीय निकाय और पंचायतीराज उपचुनाव को स्थगित कर दिया गया है.

Rajasthan News: राजस्थान में नगरीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के लिए घोषित उपचुनाव कार्यक्रम को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने सुरक्षा और जन-धन की हानि से बचने के लिए यह कदम उठाया है. हालांकि आपको बता दें कि अब दोनों देशों के बीच शनिवार शाम 5 बजे से युद्धविराम की घोषणा हो गई है.

जानें क्यों लिया गया यह फैसला

राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा अशांति को देखते हुए पंचायतीराज और स्वायत्त शासन विभाग ने आयोग से उपचुनाव टालने की मांग की थी.

पंचायतीराज विभाग ने 10 मई 2025 को पत्र भेजकर कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने के लिए चुनाव कार्यक्रम स्थगित करना जरूरी है. वहीं स्वायत्त शासन विभाग ने भी 9 मई 2025 को पत्र के जरिए यही अनुरोध किया. आयोग ने दोनों विभागों की सलाह को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया.

Pri by saurabhmahar10

Advertisement

कब हुई थी उपचुनाव की घोषणा

राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 मई 2025 को प्रेस नोट जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं में 1 जून 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी. इसके अलावा नगरीय निकायों के रिक्त पदों के लिए भी चुनाव कार्यक्रम तय किया गया था. लेकिन अब वर्तमान परिस्थितियों के चलते इन सभी चुनावों को अगली सूचना तक टाल दिया गया है.

NP by saurabhmahar10

Advertisement

अब आगे क्या होगा

आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 9 मई 2025 को जारी लोकसूचना के संबंध में जरूरी कार्रवाई करें और इसकी जानकारी आयोग को दें. साथ ही आयोग ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा और राज्य की शांति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर में हाई अलर्ट, कई ट्रेन रद्द; आम लोगों को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश