Rajasthan: व‍िधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का पीछा करने वाले चार युवक ग‍िरफ्तार, पुल‍िस का बड़ा खुलासा

Rajasthan: कल (10 द‍िसंबर) शाम करीब 6 बजे चार युवकों ने राजस्‍थान व‍िधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी का पीछा क‍िया था. पुल‍िस ने बड़ा खुलासा क‍िया है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वासुदेव देवनानी की कार का पीछा करने वाले चार युवकों को पुल‍िस ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया.

Rajasthan: व‍िधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का पीछा करने वाले चार युवकों और एक क‍िशोर को पुलिस ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. पुल‍िस ने बताया क‍ि रील बनाकर सोशल मीड‍िया पर डालने के ल‍िए वीड‍ियो बनाया. पुल‍िस ने मुकदमा दर्ज कर ल‍िया. ग‍िरफ्तार चारो युवक गणेश, राहुल, सह‍िल और लोकेश जयपुर के बगरू के रहने वाले हैं. बगरू थाना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

वासुदेव देवनानी की कार का क‍िया था पीछा 

कल शाम 6:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जयपुर से अजमेर के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान जयपुर अजमेर हाईवे पर i-20 कार में सवार युवकों ने देवनानी की कार का पीछा करके वीड‍ियो बनाने लगे. बाद में संदिग्ध स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई. टोल नाके पर भी पुलिस ने नाकाबंदी की. लेकिन, मौका पाकर युवक फरार हो गए.

पुल‍िस ने चारो आरोप‍ियों से पूछताछ कर रही है  

घटना के बाद डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के सुपरविजन में कार के नंबरों के आधार पर जांच शुरू की गई, डीसीपी ने बताया कि कल विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी  की कार का संदिग्ध लोगों ने पीछा करके वीडियो बनाने की जानकारी म‍िली थी. जिसके बाद जांच शुरू की गई रफ ड्राइविंग का मामला सामने आया है. सड़क पर लोगों की जान को खतरे में डाला गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और पूछताछ जारी है. 

यह भी पढ़ें: क्या है 'रैट-होल माइनिंग' तकनीक जिससे आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने की हो रही है जद्दोजहद ?