Rajasthan Politics: निलंबन के विरोध में सदन में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, संसदीय कार्यमंत्री बोले- बातचीत के लिए तैयार

Congress MLA Suspend: राजस्थान विधानसभा में 6 विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Vidhan Sabha: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के विरोध में सदन में धरना जारी है. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों को बजट सत्र से निलंबित कर दिया है. निलंबन की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे हैं. संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने जो किया है, वह माफी के लायक नहीं है. जिस तरह से सदन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, उससे मंशा साफ प्रतीत होती है. 

मैं कांग्रेस से संवाद के लिए तैयार- जोगाराम पटेल

विधायकों के निलंबन के बाद NDTV से खास बातचीत में जोगाराम पटेल ने कहा, "स्पीकर ने कड़ा फ़ैसला किया है, जो सदन में मर्यादा बनाए रखने के लिए जरूरी था. लेकिन फिर भी मैं कांग्रेस से संवाद के लिए तैयार हूं. अगर वो अपने किए पर माफी मांगते हैं तो फिर मैं उनसे बातचीत कर सकता हूं."

Advertisement

डोटासरा समेत 6 विधायक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित

दरअसल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के जवाब के दौरान हंगामा हुआ था. गहलोत ने कहा था कि कांग्रेस ज्यादातर योजनाओं का नाम 'आपकी दादी' के नाम पर रख देते थे. इसी मामले पर जब कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया तो 6 विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार के खिलाफ एक्शन लिया गया है. 

Advertisement

विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश का आरोप

इस निलंबन के विरोध में ही कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर ही धरना दे दिया. निलंबन के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और सदन में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायक बजट सत्र से हुए निलंबित, पूरे सेशन बैठकों में नहीं लेंगे हिस्सा