राजस्थान के गांवों को मिलने जा रही ये बड़ी सौगात, मंत्री दिलावर ने बताया भजनलाल सरकार का प्लान

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को मंत्री मदन दिलावर ने गांवों को लेकर भजनलाल सरकार की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द ही गांवों को नई सौगात देने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Village News: राजस्थान विधानसभा सत्र का आज यानी सोमवार को आखिरी दिन है. सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक रामावतार बैरवा ने जयपुर जिले के चाकसू विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नालियों के निर्माण को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से गांवों में नालियों में जमा हो रही गंदगी को लेकर सवाल पूछा.

प्रदेश के हर गांव में लगी रोज झाडू

विधायक रामावतार बैरवा के सवाल का जवाब देते हुए पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भजनलाल सरकार के प्लान को बताया . साथ ही कहा कि गांवों में कोई भी नाली गंदी नहीं रहेगी तथा सड़कों पर प्रतिदिन झाड़ू लगेगी.

गांवों में नियमित रूप से हो रही है सफाई

मंत्री दिलावर ने आगे कहा कि राज्य सरकार नाली निर्माण और सफाई व्यवस्था के लिए प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रुपए देती है. अगर यह राशि कम पड़ती है तो स्वच्छ भारत मिशन से अतिरिक्त राशि खर्च की जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरी के रूप में सफाईकर्मियों को प्रतिदिन न्यूनतम 297 रुपए दिए जाते हैं.  मंत्री ने कहा कि राज्य में पहली बार गांवों में नियमित रूप से सफाई हो रही है. सफाई व्यवस्था में अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसमें सुधार किया जाएगा.

अप्रैल में होगा विकास अधिकारी का हर गांव में निरीक्षण

विधानसभा में उन्होंने घोषणा की कि अप्रैल माह में विकास अधिकारी से लेकर पंचायत राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गांवों का दौरा कर निरीक्षण करेंगे. मंत्री दिलावर ने कहा कि ऐसी कोई पंचायत नहीं बचेगी जहां निरीक्षण नहीं होगा. सरकार गांवों में स्वच्छता बनाए रखने और लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan:"तांत्रिक ने मुझे अपने वश में कर लिया है और अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं है", सुसाइड नोट लिखकर शिक्षिका ने की आत्महत्या