
Alwar Suicide News: राजस्थान के अलवर में बीते शनिवार को एक महिला शिक्षिका की आत्महत्या का मामला सामने आया. पुलिस को महिला शिक्षिका के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें आत्महत्या के लिए एक तांत्रिक का जिक्र किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर सुसाइड नोट की जांच की. जिसे लेकर आज यानी सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई की.
मृतक महिला शिक्षिका ने किया सुसाइड
आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने तांत्रिक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. मृतक महिला शिक्षिका ने आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में कहा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार तांत्रिक है.
तंत्र मंत्र से जुड़ा बताया जा रहा है मामला
मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि शिक्षिका गुड्डी देवी की मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
New Doc 02-24-2025 18.08 by Anamika Mishra on Scribd
तंग आकर महिला शिक्षिका ने किया सुसाइड
मृतक शिक्षिका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह बिना किसी परेशानी के एक तांत्रिक के पास गई थी लेकिन वहां मौजूद तांत्रिक ने जबरदस्ती उसका हाथ देखा और इस दौरान उसके साथ तांत्रिक अनुष्ठान किया. जिसके बाद से वह परेशान रहने लगी. जब मैं वह उसके पास नहीं जाती थी तो वह ठीक रहती थी.
जब वह उसके पास जाती तो पता नहीं क्यों वह तांत्रिक अनुष्ठान करके ऐसा कुछ करता था कि वह दोबारा बीमार पड़ जाती और फिर उसे ठीक करने के नाम पर पैसे ऐंठ लेता. इस तरह से वह उससे लगातार पैसे ऐंठ रहा था. इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर तांत्रिक से पूछताछ कर रही है कि आखिर पूरा सच क्या है?
शनिवार को फांसी लगाकर किया था सुसाइड
अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के मुग्सका इलाके में रहने वाली एक सरकारी शिक्षिका ने पिछले शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह यहां अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी. शिक्षिका की पहचान गुड्डी देवी के रूप में हुई. वह बख़्तल चौकी के पास पथरौड़ा सरकारी स्कूल में सरकारी शिक्षिका थी. मृतक महिला गुड्डी देवी का पति भी आभानेरी सरकारी स्कूल में शिक्षक है.
यह भी पढ़ें: Chittorgarh News: आठवीं बोर्ड परीक्षा देने जा रही 3 छात्राएं सड़क हादसे का शिकार ,2 घायल और 1 की मौत
Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |