
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में 8वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गईं. घायल छात्राओं में से दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें कपासन अस्पताल से उदयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई. घटना चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र के तुर्किया खुर्द गांव की है.
पैदल आठवीं बोर्ड का देने जा रही थी पेपर तीनों छात्राएं
जानकारी के अनुसार 22 मार्च को तुर्किया खुर्द गांव से तीनों छात्राएं पैदल आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने भट्टों का बामनिया के सरकारी स्कूल जा रही थीं. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों छात्राओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों छात्राएं बुरी तरह घायल हो गईं. इसके चलते वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत कपासन अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में एक ने तोड़ा दम
तीनों छात्राओं में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन दो छात्राएं कोमल गाडरी और भावना कुमावत गंभीर रूप से इस हादसे में घायल हो गईं और दोनों को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया, लेकिन वहां से भी उन्हें इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया. जहां कोमल का तो सफल ऑपरेशन किया गया, लेकिन भावना कुमावत की आज यानी सोमवार को उपचार के दौरान ही मौत हो गई. फिलाहल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
परीक्षा देने जा रही थीं तीनों छात्राएं
छात्रा की मौत की खबर सुनकर गांव वाले गमगीन हो गए. वहीं छात्रा कोमल गाडरी का इलाज अभी भी उदयपुर में जारी है. तीनों छात्राएं 13 से 14 साल की हैं. वे तुर्किया खुर्द गांव में बोर्ड का कोई सेंटर नहीं होने के कारण पास के भट्टों का बामनिया गांव के स्कूल में परीक्षा देने जा रही थीं.