विज्ञापन

Rajasthan: राणा सांगा व‍िवाद पर व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ की तीखी प्रत‍िक्रि‍या, बोले- उनका चरित्र और व्यक्तित्व सभी जानते हैं

Rajasthan: जोधपुर पहुंचे बीजेपी व‍िधायक व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ ने वक्फ को लेकर दो टूक कहा कि यह देश का कानून है, जो सबके लिए बाध्यकारी है. 

Rajasthan: राणा सांगा व‍िवाद पर व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ की तीखी प्रत‍िक्रि‍या, बोले- उनका चरित्र और व्यक्तित्व सभी जानते हैं
नाथद्वारा से बीजेपी व‍िधायक व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़.

Rajasthan: राजस्थान के नाथद्वारा से विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने महाराणा सांगा को लेकर दिए जा रहे बयानों पर नाराजगी जताई. उनके अनुसार, जबरदस्ती ऐसी बातें कहकर विवाद खड़ा किया जा रहा है. विश्वराज सिंह मेवाड़ ने वक्फ कानून को मुस्लिम समुदाय के हित में लिया गया फैसला करार देते हुए कहा कि यह कानून देश की संसदीय प्रक्रिया से गुजरकर बनाया गया है, जिसे सभी को मानना होगा.

"मुस्‍ल‍िमों के ह‍ित में कानून"

विश्वराज सिंह ने वक्फ कानून पर बोलते हुए कहा, "यह कानून मुसलमानों के हित में है.  इसे संसद में लंबी बहस के बाद देर रात तक चली चर्चा के बाद पारित किया गया.  हमारे देश में कानून बनाने की एक प्रक्रिया है. जब संसद ने इसे मंजूरी दे दी, तो यह देश का कानून बन गया.  कुछ लोग इसे मानना नहीं चाहते और यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वे इसका पालन नहीं करेंगे, लेकिन देश का कानून सभी के लिए बाध्यकारी है."

"कानून से आई पारदर्श‍िता"

उन्होंने आगे कहा कि इस कानून से पारदर्शिता आई है.  जमीन के किसी भी लेन-देन में देश के नियम-कायदों का पालन करना अनिवार्य है. अगर कोई खरीद-बिक्री होती है, तो उसे कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. चाहे जमीन कितनी भी पुरानी क्यों न हो, जब उसका हस्तांतरण होता है, तो उसके कागजात बनते हैं. अगर कोई व्यक्ति उस पर दावा करता है, तो उसे दस्तावेजों के आधार पर ही साबित करना होगा. बिना दस्तावेज के यह कैसे माना जाएगा कि वह जमीन किसी की है? मेरा मानना है कि वक्फ कानून से जमीन से जुड़े विवादों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी. 

"महाराणा सांगा का इतिहास सबके सामने"

महाराणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर विश्वराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "यह विवाद जबरदस्ती खड़ा किया गया है. महाराणा सांगा का इतिहास सबके सामने है. उनका चरित्र और व्यक्तित्व सभी जानते हैं, इसे दोहराने की जरूरत नहीं है. यह उस नेता का व्यक्तिगत विचार हो सकता है, लेकिन यह नाराजगी की बात है."

"तथ्‍यों को तोड़ा-मरोड़ा नहीं जाना चाह‍िए"

उन्होंने आगे कहा कि अगर देश के सबसे उच्च सदन में हमारे इतिहास के नायकों के बारे में ऐसी बातें कही जाती हैं तो इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता. समाजवादी पार्टी अगर ऐसे लोगों को राज्यसभा भेज रही है, तो वहां की जनता को सोचना चाहिए. राणा सांगा के बारे में जो कुछ भी कहा गया, वह सरासर गलत है.  इतिहास के तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा नहीं जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: कम हो जाएगी होम-कार लोन की EMI, RBI ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में की 25 आधार अंक की कटौती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close