राजस्थान में अवैध कनेक्शन से पानी की चोरी पर जलदाय विभाग का बड़ा एक्शन, कई कनेक्शन काटे; जुर्माना भी लगाया

जलदाय विभाग का अभियान पिछले 15 दिनों से जारी है. इसके तहत पूर्व में मुख्य वितरण लाइनो से कुल 40 अवैध कनेक्शन हटाये जा चुके हैं, जिनसे 87,890 रुपये की पेनल्टी राशि वसूली जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवैध कनेक्शन से पानी की चोरी पर जलदाय विभाग का बड़ा एक्शन

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में पानी के संकट से लोग परेशान हैं. कुछ जगह तो लोग एक-एक किमी दूर से पीने लेकर आते हैं. कुछ जगह अवैध कनेक्शन कर लोग पानी की चोरी कर रहे हैं. उधर अवैध कनेक्शन कर पानी की चोरी करने वालों पर जलदाय विभाग की कार्रवाई जारी है. डीडवाना जिले में भी पानी की चोरी करने वालों पर जलदाय विभाग ने एक्शन लिया. जिले में कुल 47 कनेक्शन काटे गए और करीब 1 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. 

27 जल कनेक्शन काटे गए

दरअसल, डीडवाना जिले में पेयजल संकट इस कदर व्याप्त है कि पानी के लिए लोग अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी करने से भी नहीं डर रहे. ऐसे ही पानी चोरों के खिलाफ जलदाय विभाग ने एक्शन लेते हुए अवैध जल कनेक्शन काटने का अभियान चलाया है. जिसके तहत अनेक गांवों में कार्रवाई करते हुए अब तक 47 जल कनेक्शन काटे गए हैं. साथ ही जल चोरों से 87,890 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

Advertisement

वहीं जुर्माना नहीं भरने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है. जलदाय विभाग के राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि गर्मी के मौसम में जल संकट को दूर करने के लिए जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने अवैध जल कनेक्शन को काटने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जलदाय विभाग की टीमें अवैध जल कनेक्शन काटने में जुटी है.

Advertisement

15 दिनों से जलदाय विभाग की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आज डीडवाना उपखंड के ग्राम थानू, अम्बापा ओर कनवाई में मुख्य वितरण पाइप लाईन से 7 अवैध कनेक्शन हटाए गए. साथ ही जल चोरों को पेनल्टी नोटिस दिया. उन्होंने बताया कि यह अभियान पिछले 15 दिनों से जारी है. इसके तहत पूर्व में मुख्य वितरण लाइनो से कुल 40 अवैध कनेक्शन हटाये जा चुके हैं, जिनसे 87,890 रुपये की पेनल्टी राशि वसूली जा चुकी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'रेगिस्तान' का ऐसा गांव, जहां 10 फीट की गहराई पर मिलता मीठा पानी; ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग