Sirohi News: सिरोही जिले के शिवगंज क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. जवाई बांध के आठ गेट खोलने के बाद जवाई नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण शिवगंज और सुमेरपुर को जोड़ने वाला पुराना पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. शनिवार को नदी का नजारा देखने के लिए हजारों लोग किनारों पर उमड़ पड़े, जिससे वहां मेले जैसा दृश्य दिखाई दिया.
जवाई नदी का यह उफान आसपास के गांवों के लिए चिंता का विषय बन गया है. पानी के तेज बहाव को देखते हुए शिवगंज और आसपास के निचले इलाकों में जलभराव की संभावना जताई जा रही है. प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे और बहाव क्षेत्र से दूर रहें.
तेज धारा के कारण पुराना पुल असुरक्षित
तेज धारा के कारण पुराना पुल असुरक्षित हो गया है और आवागमन पर रोक लगाई गई है. लोग उत्साह में नदी का दृश्य देखने पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने इसे खतरनाक बताते हुए सुरक्षा का हवाला दिया है. यदि जलस्तर और बढ़ा तो शिवगंज से जुड़े ग्रामीण इलाकों में पानी घुसने की स्थिति बन सकती है.
फिलहाल जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लगातार निगरानी कर रहा है. लोगों को सावधानी बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है. जवाई बांध से छोड़ा गया पानी अगले 24 घंटे तक नदी में बहाव को और बढ़ा सकता है.
पिंडवाड़ा शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश
इसके अलावा सिरोही जिले के पिंडवाड़ा शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. शनिवार को सुबह से ही जारी तेज बारिश के चलते शहर की मुख्य सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया. कई वाहन पानी में फंस गए और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कॉलोनियों में बाढ़ का खतरा
सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र नदी के किनारे बसी कॉलोनियां हैं. सुकड़ी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते हाउसिंग बोर्ड और नदी से सटी हुई कॉलोनियों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने हालात को देखते हुए इन कॉलोनियों को खाली कराने की तैयारी शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमों को अलर्ट पर रखा है. जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ टीम को भी तैनात किया जा सकता है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका को भी सतर्क किया गया है ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके.
अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, बिजली के खंभों और पानी भरे इलाकों से दूर रहें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- भारी जलस्तर बढ़ने पर जवाई बांध के खोले गए 7 गेट, जालोर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट