Rajasthan Weather: राजस्थान में लू की मार से लोग बेहाल, 45 डिग्री के पार जयपुर का तापमान,18 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में तेज गर्मी और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा गुरुवार को अजमेर में 44.0 डिग्री, अलवर 45.4 डिग्री, जयपुर में 45.2 डिग्री, सीकर में 43.0 डिग्री, कोटा में 46.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 45.9 डिग्री, बाड़मेर में 44.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.3 डिग्री, जोधपुर में 44.4 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, चूरू में 46.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 47.8 डिग्री और माउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Heatwave Alert in Rajasthan: राजस्थान में इस बार गर्मी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आसमान से गर्मी के रूप में आग बरस रही है और गर्म हवाओं ने आमजन को झुलसा दिया है. गर्मी का सबसे ज्यादा असर सरहदी जिलों में देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर समेत ज्यादातर जिलों में तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.

श्रीगंगानगर में लूं के थपेड़ों से बेहाल हुए लोग

मौसम विभाग की ओर से जारी दैनिक आंकड़ों की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राजस्थान के अधिकांश जिलों में लू का असर रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.8 डिग्री और सबसे कम माउंट आबू में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 15 से 30 फीसदी के बीच दर्ज की गई.

11 जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 44.0 डिग्री, अलवर 45.4 डिग्री, जयपुर में 45.2 डिग्री, सीकर में 43.0 डिग्री, कोटा में 46.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 45.9 डिग्री, बाड़मेर में 44.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.3 डिग्री, जोधपुर में 44.4 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, चूरू में 46.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 47.8 डिग्री और माउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

18 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
Photo Credit: Social Media X

18 जिलों में लूं का रेड अलर्ट जारी

मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को राजस्थान के पूर्वी (धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, सीकर)  और पश्चिमी जिलों (जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू) मिलाकर 18 जगहों पर हीटवेट का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

14 जून से शुरू हो सकता है आंधी और तूफान का दौर

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन तक राज्य के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है और बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 14-15 जून से आंधी और तूफान के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है. 15 जून को दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी आंधी, तूफान और हल्की बारिश की संभावना है. अगले दो दिन तक बीकानेर संभाग और आसपास के इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के कौन हैं वह 12 लोग... जिनकी हुई अहमदाबाद विमान हादसे में दर्दनाक मौत, बिखड़ गया हंसता-खेलता परिवार

Advertisement
Topics mentioned in this article