विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

राजस्थान के कौन हैं वह 12 लोग... जिनकी हुई अहमदाबाद विमान हादसे में दर्दनाक मौत, बिखड़ गया हंसता-खेलता परिवार

एयर इंडिया की फ्लाइट में जो राजस्थान के 12 लोग सवार थे. उनमें बांसवाड़ा, उदयपुर, बालोतरा और बीकानेर से लोग शामिल थे. वहीं जो लोग इस हादसे की जद में आए उनमें कई बच्चे भी शामिल हैं.

राजस्थान के कौन हैं वह 12 लोग... जिनकी हुई अहमदाबाद विमान हादसे में दर्दनाक मौत, बिखड़ गया हंसता-खेलता परिवार
Air India Flight Crash

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन हादसे से पूरा देश आहत हुआ है. क्योंकि यह देश का दूसरा सबसे विमान हादसा है जिसमें इतनी संख्या में लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि विमान में 242 लोग सवार थे जिसमें 12 विमान के पायलट और केबिन क्रू मेंबर थे. इन सभी में से केवल 1 शख्स जिंदा बच पाया है, जिसका नाम विश्वास कुमार रमेश है. यह हादसा इतना भयावह था कि फ्लाइट के उड़ान भरने के महज 50 सेकेंड बाद ही कोहराम मच गया. क्योंकि विमान एक अस्पताल मेस की बिल्डिंग पर गिरी और भयानक विस्फोट हुआ. यह घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में अब तक जो जानकारी मिली है उसमें राजस्थान के 12 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई है.

एयर इंडिया की फ्लाइट में जो राजस्थान के 12 लोग सवार थे. उनमें बांसवाड़ा, उदयपुर, बालोतरा और बीकानेर से लोग शामिल थे. वहीं जो लोग इस हादसे की जद में आए उनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. बांसवाड़ा से एक ही परिवार के 5 लोग शामिल है. जबकि उदयपुर से 5 लोग जो अलग-अलग परिवार के थे.

Latest and Breaking News on NDTV

बांसवाड़ा में एक ही परिवार के 5 लोग

बताया जा रहा है कि बांसवाड़ा से एक ही परिवार के 5 लोग लंदन की यात्रा कर रहे थे. जिसमें दो पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे. 

प्रतिक जोशी - पति
कोमी व्यास- पत्नी
मिराया जोशी- बच्चे 
प्रद्युत जोशी- बच्चे
प्रद्दयुत जोशी- बच्चे

बताया जा रहा है कि प्रतिक जोशी और कोमी व्यास की शादी 10 साल पहले हुई थी. कोमी व्यास अस्पताल में पेथोलॉजी की पढ़ाई कर जॉब कर रही थी. जबकि पति प्रतिक लंदन में रहते थे. लेकिन इस बार वह पत्नी और अपने तीन बच्चों के साथ लंदन जा रही थी. बताया जा रहा है कि इसके लिए कोमी व्यास ने नौकरी भी छोड़ दी थी. लेकिन विमान हादसे में पति-पत्नी समेत तीनों बच्चे लंदन पहुंच नहीं सके.

शगुन और शुभ मोदी

शगुन और शुभ मोदी

उदयपुर से 5 लोग हुए हादसे का शिकार

उदयपुर में तीन अलग-अलग परिवारों के 5 लोग शामिल हैं. इसमें एक परिवार से शुभ मोदी, शगुन मोदी दूसरे परिवार से वरदीचंद मेनारिया और प्रकाशचंद मेनारिया और तीसरे परिवार से पायल खटिक शामिल थी. बताया जा रहा है कि वरदीचंद मेनारिया और प्रकाशचंद मेनारिया लंदन में खाना बनाने की नौकरी करते थे. वह इन दिनों घर आए थे और वापस लंदन जा रहे थे.

वरदीचंद मेनारिया और प्रकाशचंद मेनारिया

वरदीचंद मेनारिया और प्रकाशचंद मेनारिया

वहीं पायल खटिक के बारे में बताया जाता है कि वह अपने सपनों को उड़ान देने लिए लंदन जा रही थी जहां वह उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन लेने जा रही थी. लेकिन उसकी सपनों की उड़ान एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ ही खत्म हो गई.

बालोतरा की खुशी पहली बार जा रही थी पति से मिलने

बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित की भी अजीब दास्तां है. बालोतरा के अराबा गांव की खुशबू की शादी जनवरी 2025 में हुई थी. उसके पति मनफूल सिंह लंदन में IT कंपनी में काम करते हैं. शादी के बाद वह पहली बार पति के पास लंदन जा रही थी. इसके लिए खुशबू काफी खुश थी और पूरा परिवार भी खुश था. खुशबू के पिता मदन सिंह उसे खुद एयरपोर्ट पर लंदन के लिए विदा करने आए थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि खुशबू की यह आखिरी विदाई होगी. 

माता-पिता के साथ खुशबू राजपुरोहित

माता-पिता के साथ खुशबू राजपुरोहित

बीकानेर का अभिनव भी था प्लेन में सवार

एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त प्लेन में बीकानेर का अभिनव भी सवार था. अभिनव अहमदाबाद में व्यवसाय कर रहे थे. वहीं कुछ समय पहले लंदन में सेटल्ड हुए थे. वह लंदन वापस जा रहे थे.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close