Today weather in Rajasthan: राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है. दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के बाद फिर से दिन और रात में सर्दी तेज हो गई है. बीते 24 घंटे में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है.एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17-18 जनवरी को राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
फतेहपुर में जमीं बर्फ
जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग अनुसार, अजमेर में 6.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री, अलवर में 1.0 डिग्री, जयपुर में 1.0 डिग्री, पिलानी में 3.9 डिग्री, सीकर में 1.0 डिग्री, कोटा में 7.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.2 डिग्री, बाड़मेर में 9.3 डिग्री, जैसलमेर में 8.3 डिग्री, जालौर में 3.0 डिग्री, जोधपुर में 7.2 डिग्री, माउंट आबू में 3.1 डिग्री, फलोदी में 10.2 डिग्री, बीकानेर में 9.0 डिग्री, चूरू में 3.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 3.7 डिग्री, नागौर में 2.3 डिग्री, जालौर में 3.0, सिरोही में 3.8 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 0.4 डिग्री, करौली में 2.0 डिग्रीज़ दौसा में 2.6 डिग्री और झुंझुनूं में 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
8 जिलों में जारी शीतलहर का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अलवर, डीग, झुंझनू, खैरथल तिजारा, कोटपुतली बहरोड़, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश में दिन और रात के तापमान का अंतर लगातार जारी है.प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान में 20 तक का अंतर भी देखने को मिल रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ को लेकर मौसम विभाग की जानकारी
जानिए अगले 7 दिन का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अभी जयपुर, बीकानेर संभाग के उत्तरी हिस्से और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे है और कुछ जगहों पर शीतलहर/तेज शीतलहर दर्ज की जा रही है. गंगानगर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा भी दर्ज किया गया है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से 17-18 जनवरी को राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. इससे अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, 22 से 24 जनवरी के दौरान एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है.
यह भी पढ़ें: झुंझुनूं प्रेम विवाह मामले में नया मोड, युवती ने वीडियो जारी कर बदल दी तस्वीर; लव जिहाद के आरोप खारिज