Rajasthan Rain: राजस्थान में बने बाढ़ के हालात, पार्वती बांध के 10 गेट खोले; IMD ने बताया कब मिलेगी राहत

Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. निचले इलाकों के घरों में पानी घुसने लगा है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 20 जुलाई यानी आज से एक हफ्ते तक राहत मिलने की जानकारी दी है. जिसके तहत बारिश में कमी आने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन सिस्टम सक्रिय होने के कारण राजस्थान के 6 जिलों- जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालौर में भारी बारिश हो रही है। शनिवार को अजमेर और टोंक में बाढ़ जैसे हालात हैं. कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. अजमेर जिले में 176 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. धौलपुर जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध और उर्मिला सागर भी ओवरफ्लो हो रहा है. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के कारण जल संसाधन विभाग ने शनिवार सुबह बांध के 10 गेट खोलकर करीब 11000 क्यूसेक पानी छोड़ा है.जिससे मानसून के कारण कई इलाकों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे स्थिति बेहद भयावह हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 जुलाई से राहत मिलने की उम्मीद है.

पिछले 24 घंटों में वर्षा का डेटा

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान जोधपुर के ही ओसियां में 78MM, शेरगढ़ में 60MM, सेखाला में 110MM, बाओरी में 93MM, सेतरावा में 76MM, लोहावट में 43MM, बापिणी में 44MM और भोपालगढ़ 64MM बरसात दर्ज हुई. इसके अलावा जैसलमेर के पोकरण 53MM, नाचना में 60MM, पाली जिले में 69MM पानी बरसा. राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 108 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है.

Advertisement

बूंदी में जमकर बरसे मेघ तो श्रीगंगानगर में  तपी धरती

मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक बारिश नैनवा (बूंदी) में 234.0 मिमी दर्ज की गई.  तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 75 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

Advertisement
Advertisement

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 22.3 डिग्री, अलवर में 25.4 डिग्री, जयपुर में 24.2 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 25.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.8 डिग्री, बाड़मेर 25.6 डिग्री, जैसलमेर में 26.1 डिग्री, जोधपुर में 24.5 डिग्री, बीकानेर में 27.6 डिग्री, चूरू में 25.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.5 डिग्री, नागौर में 25.2 डिग्री, डूंगरपुर में 25.2 डिग्री, जालौर में 25.0 डिग्री, सिरोही में 19.5 डिग्री और दौसा में 25.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

20 से मिलेगी राहत

राजस्थान में रविवार से भारी बारिश के दौर से लोगों को राहत मिलेगी. अगले 3-4 दिन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान कुछ जगहों पर स्थानीय स्तर पर बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 27-28 जुलाई से राज्य में फिर से तेज बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. राज्य में एक नया वेदर सिस्टम जुलाई के आखिरी में एक्टिव हो सकता है, जिससे कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: सावधान! पार्वती बांध के 10 गेट खोले गए, नदी में छोड़ा जा रहा 11000 क्यूसेक पानी; 36 गांवों का कटेगा संपर्क!