Weather today in Rajasthan: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा है. जिसके चलते मौसम में बदलाव आने लगा है. इसके चलते तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम भले ही पूरी तरह साफ हो गया है. वही गर्मी का अहसास अब लोगों को हल्का- हल्का परेशान करने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.
बीकानेर में बारिश से सराबोर हुए लोग
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई, सबसे अधिक बारिश बीकानेर में 5.2 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा 24 घंटे के तापमान की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान फतेहपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 35 से 85 प्रतिशत के बीच रही.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 18.7 डिग्री, अलवर में 15.2 डिग्री, जयपुर में 19.4 डिग्री, सीकर में 13.7 डिग्री, कोटा में 18.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15.2 डिग्री, बाड़मेर 19.2 डिग्री, जैसलमेर में 15.1 डिग्री, जोधपुर में 18.0 डिग्री, बीकानेर में 15.0 डिग्री, चूरू में 15.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 15.8 डिग्री और माउंट आबू में 10.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 मार्च से एक बार फिर मौसम बदलेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 मार्च को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव से कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, इससे तापमान में फिर गिरावट आएगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जीवनभर की कमाई पर भूमाफियाओं का डाका, सैकड़ों अवैध कॉलोनियाों से सरकार को करोड़ों की चपत