Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज हुआ अजीब, दिन में गर्मी और रात में ठंड, जानें होली के बाद कितना बढ़ेगा तापमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में होली यानी 14 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान के मौसम का मिजाज समझना आसान नहीं है. कभी फरवरी में गर्मी बढ़ने लगती है तो मार्च के महीने में  बारिश और ओलावृष्टि के बाद फिर से ठंड लौट आती है.इसी के चलते शुक्रवार को मौसम का मिजाज बड़ा अजीब रहा. रात सर्द और दिन खूब गर्म रहा. तापमान में सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन दिन में तेज धूप खिली रही. जिससे राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

बाड़मेर में तपन बढ़ी

बीते 24 घंटे यानी शुक्रवार को मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.4 सेल्सियस दर्ज किया गया. निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 9 से 72 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है.

Advertisement

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 13.8 डिग्री, जयपुर में 14.4 डिग्री, सीकर में10.5 डिग्री, कोटा में 15 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.8 डिग्री, बाड़मेर में 18.2 डिग्री, जैसलमेर में 17 डिग्री, जोधपुर में 13.2 डिग्री, बीकानेर में 16.1 डिग्री, चूरू में 11.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement

शनिवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी संभव

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 8 से 10 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, यानी बारिश नहीं होगी.  8 तारीख से हिमालयी क्षेत्रों में उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ का राज्य पर मामूली असर रहेगा. इस दौरान 8 से 11 मार्च तक राजस्थान में अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

होली के बाद गर्मी की आहट होगी तेज

मौसम विभाग के अनुसार, होली के बाद राज्य में मौसम गर्म होने की संभावना है.न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, आने वाले पहले सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रहने की संभावना है. दूसरे सप्ताह के दौरान इसके सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Women's Day: राजस्थान में महिलाओं के लिए 8 मार्च को 24 घंटे रोडवेज बस यात्रा फ्री, लेकिन एक शर्त भी है लागू