Weather Alert: राजस्‍थान में ओले के साथ मूसलाधार बार‍िश, मौसम व‍िभाग की नई भव‍िष्‍यवाणी 

Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान, पंजाब और आसपास के लगने वाले उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान में सोमवार को झमाझम बार‍िश हुई.

Weather Alert: राजस्‍थान में सोमवार (5 मई) को आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. कहीं-कहीं ओले भी ग‍िरे. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 39 मिलीमीटर (MM) बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा डबोक में 10.8MM, कोटा में 5.6MM, भीलवाड़ा में 3.4MM और अजमेर में 2.8MM बारिश दर्ज की गई. दिन में अधिकतम तापमान चूरू में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दौसा में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री, वनस्थली में 35.6 डिग्री, धौलपुर में 35.5 डिग्री व करौली में 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

आंधी के साथ बार‍िश की संभावना   

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है. इसके अनुसार अगले 4-5 दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में गरज के साथ बौछारें पड़ने, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 

Advertisement

4 से 5 द‍िनों तक बार‍िश का अलर्ट 

आज भी राज्य के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी के साथ तेज बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है. दक्षिणी राजस्थान में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है. तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में जारी रहने की प्रबल संभावना है. 

Advertisement
Advertisement

बार‍िश का ऑरेंज और येलो अलर्ट 

राजस्‍थान के बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी क‍िया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन-हल्की से मध्यम बार‍िश की संभावना है. आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि तेज अंधड़ चलेगी. भरतपुर, टोंक, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, सीकर, अजमेर, सवाईमाधोपुर जयपुर, श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है.

यह भी पढ़ें: BAP विधायक का रिश्वतकांड: टैक्सी ड्राइवर ने जमीन में गाड़े 20 लाख, भांजा बोला- डील कैंसिल; रिश्तेदारों की होगी जांच