Weather Alert: राजस्‍थान में आंधी-बार‍िश के साथ होगी ओलावृष्‍टि, मौसम व‍िभाग का आया पूर्वानुमान 

Weather Alert: राजस्‍थान में पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ एक्‍ट‍िव है. आज (3 अप्रैल) जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी-बार‍िश की संभावना है. क‍िसानों को अलर्ट क‍िया है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान में बार‍िश के साथ ओलावृष्‍ट‍ि की संभावना है. (फाइल फोटो)

Weather Alert: राजस्‍थान के मौसम व‍िभाग का पूर्वानुमान आया है. जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में बार‍िश के साथ ओलावृष्‍ट‍ि की भी संभावना है. 40-50 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 4 अप्रैल को तंत्र का प्रभाव समाप्‍त हो जाएगा. आने वाले 4-5 द‍िन राज्‍य के अध‍िकांश भागों में मौसम शुष्‍क रहेगा. मौसम व‍िभाग ने क‍िसानों को अलर्ट क‍िया है. कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे हुए अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखें, ज‍िसे भीगने से बचाया जा सके. 

मौसम व‍िभाग ने क‍िसानों को क‍िया अलर्ट  

पककर तैयार हो चुकी रव‍ि क‍ि फसलों को खुले आसमान में रखने से बचें. इन्हें ढककर या सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें. मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़, खंभों और पानी के स्रोतों से दूर रहें. यथासंभव सुरक्षित जगह पर शरण लें. चुरू और नागौर जिलों के कुछ भागों में हल्की से मध्‍यम बारिश और कंही-कंही मेघगर्जन के आकाशीय बिजली चमक, अचानक तेज हवाएं (आंधी) 30-40 Kmph चलने की संभावना है. 

Advertisement
Advertisement

जयपुर और भरतपुर में Orange अलर्ट 

मौसम व‍िभाग ने आरेंज अलर्ट जारी क‍िया है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में आकाशीय बिजली चमक, अचानक तेज हवाएं (आंधी) 40-50 Kmph चलने और कहीं-कहीं  ओलावृष्टी होने की संभावना है. जोधपुर और जयपुर में कल 2 अप्रैल को दिनभर बादलों की लुकाछिपी जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ घंटों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.

Advertisement

राजस्‍थान के मुख्‍य ज‍िलों का अध‍िकतम तामपान 

मौसम व‍िभाग के अनुसार बुधवार (2 अप्रैल) को अजमेर में 36.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस, अलवर में 38.0  डिग्री सेल्‍स‍ियस, जयपुर में 36.9  डिग्री सेल्‍स‍ियस, सीकर में 36.5  डिग्री सेल्‍स‍ियस, कोटा में 37.9 डिग्री सेल्‍स‍ियस, चित्तौड़गढ़ में 39.2 डिग्री सेल्‍स‍ियस, बाड़मेर में 40.7 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जैसलमेर में 39.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस, जोधपुर में 38.6 डिग्री सेल्‍स‍ियस, बीकानेर में 38.8 डिग्री सेल्‍स‍ियस, चूरू में 38.6 डिग्री सेल्‍स‍ियस, श्रीगंगानगर में 38.4 डिग्री सेल्‍स‍ियस और माउंट आबू में 30.0 डिग्री सेल्‍स‍ियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में IAS-IPS से लेकर RAS और RPS अधिकारियों के फेरबदल की तैयारी, बनाई जा रही है लंबी लिस्ट