Rajasthan Weather: राजस्थान के इस जिले में गुलाबी ठंड की दस्तक, हल्की धुंध के साथ ओस की बूंदे भी नजर आईं

Rajasthan News: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मौसम ने करवट ली है. राजस्थान के किसी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है तो वहीं, तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cold knocks at Sri Ganganagar: मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है. इससे तापमान में गिरावट भी देखने को मिलने रही है. श्रीगंगानगर जिले में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मौसम ने करवट ली है. तापमान में भारी गिरावट के साथ ठंडक बढ़ गई है. शनिवार (10 अक्टूबर ) सुबह ग्रामीण इलाकों और बॉर्डर एरिया में हल्की धुंध महसूस हुई. वाहनों और पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें साफ नजर आईं, जो गुलाबी ठंड की शुरुआत का संकेत दे रही है. कृषि अनुसंधान केंद्र, श्रीगंगानगर पर शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम 25.9 डिग्री रहा.

कई हिस्से में लोगों को गर्मी से मिली राहत

नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5-6 अक्टूबर को भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया गया है, जो 7 अक्टूबर तक जारी रह सकती है. 8 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, राजस्थान में पिछले 24 घंटो में दिन और रात के तापमान में परिवर्तन हुआ है, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. कहीं-कहीं हल्की ठंड का भी असर देखने को मिल रहा है.    

बारिश के चलते आगे भी गिर सकता है पारा

6 अक्टूबर को मौसमीय तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव राज्य के कई हिस्सों में नजर आएगा. जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की प्रबल संभावना है. बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान भी है. ऐसे में आगे भी पारा गिर सकता है.  

यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ में गुरुद्वारे के प्रबंधन का विवाद झड़प में तब्दील, 100 लोगों के परिसर में घुसने पर हिंसा; 8 घायल

Advertisement