
Goluwala gurudwara clash in Hanumangarh: हनुमानगढ़ के गोलूवाला स्थित मेहताबगढ़ साहिब गुरुद्वारे के प्रबंधन पर जारी विवाद हिंसक हो गया. शुक्रवार (3 अक्टूबर) को लोगों के एक समूह ने परिसर में कथित तौर पर जबरन घुसने की कोशिश की तो वहां पहले से मौजूद प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया. इस दौरान झड़प में बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गए. घायलों को पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके बाद उन्हें श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि गोलूवाला थाने में 17 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
गुरुद्वारे में घुस गए 100 लोग- पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जनेश तंवर ने बताया, "शुक्रवार सुबह करीब 100 लोग गुरुद्वारा परिसर में घुस आए. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. उनकी हालत स्थिर है. बीच-बचाव करने की कोशिश में राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) का एक जवान भी घायल हो गया."
ग्रामीणों ने पूर्व कमेटी पर लगाए आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व कमेटी की बीबी हरमीत कौर ने गुरुद्वारे पर कब्जा कर रखा था. बीबी हरमीत कौर पर आर्थिक रूप से गड़बड़ी करने के आरोप है. उनका पुलिस प्रशासन से कोई विवाद नहीं है और अब नई कमेटी का गठन कर गुरुद्वारा का संचालन करेंगे.
इलाके में निषेधाज्ञा लागू
घटना के बाद, विभिन्न थानों की पुलिस और आरएसी के जवानों को इलाके में तैनात किया गया है और पूर्व में ही धारा 163 लागू है. इसके अलावा कल गोलूवाला के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया था. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत के पहले गांव का क्या नाम है? आजादी के 75 साल बाद कैसे हैं हालात, आज भी क्यों रो रहे ग्रामीण!
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.