New Year Gift Scam: नया साल शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. हर कोई अपने करीबियों को नए साल की बधाई (New Year Message) से भरे मैसेज भेजने की तैयारी कर चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं? आपके अलावा साइबर क्रिमिनल्स चुपके से आपको बधाई देने का इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर आप थोड़े सावधान नहीं रहे तो उनकी शुभकामनाएं आपके लिए बहुत महंगी पड़ सकती हैं. क्योंकि उसका एक बधाई संदेश आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह खाली कर सकता है. इस प्लान को पूरी तरह से अंजाम देने के लिए ने आम लोगों को ठगने का उन्होंने एक नया और खतरनाक जाल बिछाया है. इसे लेकर राजस्थान पुलिस ने भी जनता को जागरूक करने की कोशिश की है.
गिफ्ट के नाम पर 'मैलवेयर' का हमला
राजस्थान पुलिस ने आम जनता के लिए अपने इंस्टाग्राम @policerajasthan पर साइबर ठगों के इस जाल से बचने की सलाह दी है. उन्होंने शेयर पोस्ट में बताया है कि साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए 'New Year Gift' के नाम से संदेश भेजे का ऐसा प्यारा जाल बनाया है जिससे आप बिना फंसे रह नहीं पाएंगे. वे नए साल के संदेशों को लेकर व्हाट्सएप पर `.apk` फाइल्स भेज रहे हैं, जिन्हें 'New Year Gift' या 'Surprise Cashback' का नाम दिया जा रहा है. जैसे ही कोई यूजर इन फाइल्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड या इंस्टॉल करता है, उसके फोन में एक मैलवेयर (वायरस) चला जाता जाता है, जो उन्हें आपकी सारी निजी जानकारी, कॉन्टैक्ट्स और बैंकिंग आदि जानकारी मीलों दूर बैठे हैकर्स तक पहुंचा देती है. जिससे आपको काफी नुकासना उठाना पड़ सकता है.
भूलकर भी न करें ये गलतियां
इस नुकसान और नए साल के जश्न में कोई खलल न पड़े इसके लिए राजस्थान पुलिस ने आम जनता के लिए साइबर ठगों के इस जाल से बचने के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार उन्हें कुछ कदम उठाने पड़ेगे. जिसमें किसी अनजान व्यक्ति के जरिए भेजी गई फाइल को कभी डाउनलोड न करें. कोई भी ऐप केवल Google Play Store या 'Apple App Store' जैसे भरोसेमंद प्लैटफार्म से ही डाउनलोड करें. याद रखे की कोई भी प्रतिष्ठित कंपनी या बैंक आपको गिफ्ट देने के लिए अलग से कोई `.apk` फाइल इंस्टॉल करने को नहीं कहता. इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसके अलावा मुफ्त उपहार या भारी डिस्काउंट के लालच में आकर अपनी निजी जानकारी जैसे (OTP, पिन या बैंक डिटेल्स) किसी के साथ शेयर न करें.
शिकायत के लिए यहां करें संपर्क
फिर भी यदि आप अनजाने में किसी ऐसी ठगी का शिकार हो जाते हैं तो राजस्थान पुलिस ने इसका भी समाधान निकालते हुए बताया कि बिना समय गंवाए तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें. इसके अलावा, भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसके बाद आपकी शिकायत पर गौर करते हुए जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: माउंट आबू में दिखा भालुओं का गजब धमाल, दिखे गुलाटियां मारते, मस्ती भरा वीडियो हुआ वायरल