Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में कुचामन शहर के झालरा रोड पर शुक्रवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना हुई. एक दुकानदार की जान पर बन आई जब एक अजनबी युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई.
दुकान में घुसे युवक ने मांगे पैसे
छीतरमल अग्रवाल अपनी घर के नीचे बनी दुकान में रोज की तरह काम कर रहे थे. तभी एक अनजान युवक अंदर आया और उनसे रुपये मांगने लगा. दुकान के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी बातचीत साफ रिकॉर्ड हुई. युवक छीतरमल से बहस करता नजर आया. जब दुकानदार ने पैसे देने से मना किया तो युवक बाहर चला गया.
पेट्रोल लेकर लौटा और लगाई आग
कुछ ही देर बाद युवक पेट्रोल की बोतल लेकर वापस आया. उसने बिना कुछ बोले दुकान के फर्श पर पेट्रोल डाला और छीतरमल के कपड़ों पर भी छिड़क दिया. फिर जेब से लाइटर निकालकर आग लगा दी. आग तेजी से फैलने लगी जो फर्श से छीतरमल के कपड़ों तक पहुंच गई.
दुकानदार ने सूझबूझ दिखाते हुए भागकर आग बुझाई. इस हादसे में उनका शरीर थोड़ा झुलस गया लेकिन जान बाल-बाल बच गई. दुकान को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ जिससे बड़ा खतरा टल गया. आरोपी युवक मौके से भाग निकला.
सीसीटीवी ने कैद की पूरी वारदात
पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह फुटेज पुलिस जांच में अहम साबित हो सकती है. छीतरमल ने तुरंत कुचामन पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने शुरू की तलाश
थानाधिकारी सतपाल सिंह चौधरी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जुट गई है. आसपास के घरों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
थानाधिकारी ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. सख्त कार्रवाई होगी ताकि ऐसी घटनाएं न हों. इलाके के लोग अब सतर्क हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- निर्मल चौधरी की नई कार बनी चर्चा का विषय, छात्र राजनीति में रह कर खरीदी तीसरी लग्जरी कार