Nirmal Chaudhary: छात्र राजनीति में मशहूर हो रहे राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. इस बार चर्चाओं में आने की वजह राजनीति नहीं है बल्कि निर्मल चौधरी की नई लग्जरी कार है. इस नई लग्जरी कार की कीमत हैरान करने वाली है. वहीं कार की कीमत की वजह से सोशल मीडिया पर एक बहस भी छिड़ गई है. बहस इस लिए भी छिड़ी हुई क्योंकि निर्मल चौधरी ने छात्र राजनीति में होते हुए तीसरी लग्जरी कार खरीदी है.
निर्मल चौधरी के पास पहले से लैंड रोवर डिफेंडर और रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार है. इसमें डिफेंडर की कीमत करीब 1 से 1.5 करोड़ की है. जबकि ऑटोबायोग्राफी कार की कीमत 2 से 4 करोड़ की है. अब निर्मल चौधरी ने टोयोटा वेलफायर कार खरीदी है.
तीसरी कार भी लग्जरी
निर्मल चौधरी ने हाल ही में टोयोटा वेलफायर कार खरीदी है. वेलफायर को देश की सबसे लग्जरी एमपीवी में गिना जाता है. इसकी शुरुआती कीमत करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. वहीं, नई कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इससे पहले भी निर्मल चौधरी उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी थी.

तीनों लग्जरी कार करोड़ों की
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार निर्मल चौधरी के पास इस समय कम से कम तीन लग्जरी गाड़ियां हैं. इनमें लैंड रोवर डिफेंडर, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी और अब टोयोटा वेलफायर शामिल है. कीमत के लिहाज से रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी उनकी सबसे महंगी कार मानी जा रही है.
सवाल की छात्र राजनीति में तीन-तीन लग्जरी कार कैसे खरीदी
छात्र नेता की लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बहस छिड़ी हुई है. समर्थक इसे व्यक्तिगत पसंद बता रहे हैं जबकि आलोचक सवाल उठा रहे हैं कि छात्र राजनीति में रहते हुए इतनी महंगी गाड़ियों का मालिकाना कैसे संभव है. फिलहाल निर्मल चौधरी की नई वेलफायर कार राजस्थान की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः बात करने पर 5 हजार, दुकान से खरीदारी पर 11 हजार जुर्माना; उदयपुर में खाप पंचायत का फरमान