Border 2 Movie Song Ghar Kab Aaoge: भारत-पाकिस्तान की सीमा स्थित राजस्थान के जैसलमेर में 'बॉर्डर-2' फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' को रिलीज किया गया. शुक्रवार (2 जनवरी) को बॉर्डर-2 के स्टार कास्ट सन्नी देओल, वरुन धवन, अहान सेट्टी समेत गायक सोनू निगम जैसलमेर बीएसएफ बेस पर पहुंचे थे. जहां बॉर्डर-2 फिल्म का गाना घर कब आओगे को रिलीज किया गया. यह गाना 28 साल पुराने फिल्फ बॉर्डर संदेशे आते हैं... गाने का अपडेट वर्जन है. जिसे गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखा है. पुराने गाने को लेकर पहले से ही क्रेज है. वहीं अब नए वर्जन की धमाकेदार लॉन्चिंग लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
गाने के लॉन्चिंग के वक्त बॉलीवुड स्टार सन्नी देओल ने बीएसएफ के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान वह भावुक भी हो गए. उन्होंने बीएसएफ के जवानों से कहा कि मैं भी आपके परिवार का हिस्सा ही हूं.
सन्नी देओल ने याद की पापा की फिल्म हकीकत
बीएसएफ जवानों को संबोधित करते हुए सन्नी देओल ने कहा कि जब से मैने बॉर्डर फिल्म की है. मैं भी आपके परिवार का हिस्सा हो गया हूं. मैंने बॉर्डर फिल्म की थी, क्योंकि मैंने मेरे पापा की फिल्म हकीकत देखी थी. वह मुझे काफी प्यारी लगी थी. हालांकि तब मैं छोटा था. जब मैं एक्टर बना तो मैंने जेपी दत्ता साहब के साथ बात की और हम दोनों ने डिसाइड किया कि हम लोंगेवाला वाला सब्जेक्ट बनाएंगे. जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.

सन्नी देओल ने आगे कहा कि जहां भी मैं जाता हूं तो मुझे नहीं पता था कि हम इतने सारे यूथ को इतनी विश्वास देंगे की लोग यह फिल्म देखकर फौज ज्वाइन करेंगे. जहां भी जाता हूं, जितने भी फौजी मिलते हैं वह कहते हैं कि हमने आपकी फिल्म देखने के बाद ही फौज ज्वाइन करना तय किया था. इस बात को बोलते हुए सन्नी देओल भावुक हो गए. फिर कहा मैं आपका ही परिवार हूं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा क्योंकि थोड़ा दिमाग भी हिला हुआ है.
बता दें, हाल ही में सन्नी देओल के पिता धर्मेंद्र का निधन हुआ है. वहीं निधन के बाद ही धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस रिलीज हुई है. अब सन्नी देओल की फिल्म भी रिलीज होने वाली है.
कब होगी फिल्म रिलीज
जैसलमेर का नाम बॉर्डर फिल्म से शुरू से ही जुड़ा रहा है. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर की शूटिंग भी इसी सीमावर्ती इलाकों में हुई थी. आज करीब 3 दशक के बाद उसी जगह बॉर्डर-2 के गीत की लॉन्चिंग भी खास होगी. 'बॉर्डर-2' मूवी आगामी 23 जनवरी को रिलीज होगी. यह फिल्म साल 1997 की फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है. बॉर्डर फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की लोंगेवाला लड़ाई पर आधारित थी.