Rajasthan Cold Wave: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. लोग कड़ाके की ठंड से कांप रहे हैं. इसके चलते राजस्थान के कई इलाके शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में हैं. लगभग पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह गिरावट आगे भी जारी रहने की संभावना है.
फतेहपुर में पारा जमावबिंदु पर पहुंचा
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD, Jaipur) के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक-दो स्थानों पर सबसे ज्यादा शीतलहर दर्ज की गई.फतेहपुर (Fatehpur) में पारा शून्य से नीचे चला गया. जो 0.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा चूरू में 3.1 डिग्री, करौली में 3.6 डिग्री, पिलानी में 4.0 डिग्री, संगरिया में 4.3 डिग्री, सीकर व सिरोही में 5.0 डिग्री, अलवर में 5.8 डिग्री, गंगानगर में 6.4 डिग्री व बीकानेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
19 जिलों में कोल्डवेव का अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार शनिवार को मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने की ही संभावना है, लेकिन बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापनगर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर , दौसा,सिरोही और अजमेर सहित जिलों के लिए शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है.
आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी का है अलर्ट
इसके साथ ही मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में आगामी दो से तीन दिन में राज्य के उत्तरी भागों और शेखावटी इलाके में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने व न्यूनतम तामपान दो से छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. इसके बाद न्यूनतम तामपान में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई गई है. विभाग के अनुसार अभी और कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा. दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रह सकती है.
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान में अगले 2-3 दिन चलेगी शीत लहर; इस जिले में पारा पहुंचा शून्य