विज्ञापन

मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान में अगले 2-3 दिन चलेगी शीत लहर; इस जिले में पारा पहुंचा शून्य

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजस्थान में अलगे 2-3 दिन कई जिलों में शीत लहर चलने की पूरी संभावना है. लगभग सभी जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.

मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान में अगले 2-3 दिन चलेगी शीत लहर; इस जिले में पारा पहुंचा शून्य

Rajasthan Cold Wave: राजस्थान में ठंड भले ही देर से पहुंची हो लेकिन अब शीत लहर शुरु हो चुकी है. शीतलहर के साथ ही कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. जबकि सीकर स्थित फतेहपुर में पारा शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजस्थान में अलगे 2-3 दिन कई जिलों में शीत लहर चलने की पूरी संभावना है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में एक दो स्थानों पर अत्यंत शीत लहर तथा कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई.

कहां कितना दर्ज किया गया तापमान

राजस्थान में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसके अलावा, यह चुरू में 3.1 डिग्री, करौली में 3.6 डिग्री, पिलानी में 4.0 डिग्री, संगरिया में 4.3 डिग्री, सीकर व सिरोही में 5.0 डिग्री, अलवर में 5.8 डिग्री, गंगानगर में 6.4 डिग्री व बीकानेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि लगभग पूरे राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी गई.

मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने की संभावना है. आगामी दो तीन दिन में राज्य के उत्तरी भागों व शेखावटी इलाके में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने व न्यूनतम तामपान दो से छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की बदहाली, जहां चूहे ने कुतरा बच्चे का पैर; वहीं मरीज के कंबल पर दिखा चूहा: Ground Report

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Paper Leak: पकड़ना मगरमच्छों को था, मछलियां तक छूट रही! SI पेपर लीक के आरोपियों को जमानत मिलने से SOG पर सवाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close