Rajasthan Weather: सर्द हवाओं ने छुड़ाई लोगों की धूजणी, माइनस में पहुंचा फतेहपुर का तापमान; 19 जिलों में जारी कोल्डवेव का येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड का असर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए 19 जिलों के लिए कोल्डवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते लोग ठंड के कहर से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जला रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: लंबे समय के बाद कश्मीर के मैदानी इलाकों में बर्फबारी के कारण राजस्थान (Rajasthan Winter) समेत कई राज्यों में ठंड का असर बढ़ने लगा है. इसके चलते प्रदेश में शीतलहर पड़ने लगी है. सीकर जिले (Sikar) के फतेहपुर कस्बे में रात का न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. लोग कंबलों में दुबकने को मजबूर हो गए है. 

फतेहपुर मे पारा पहुंचा माइनस

बीते 24 घंटे में मौसम की बात करें तो प्रदेश में शीतलहर (Coldwave) का कहर जारी है. गुरुवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात में सबसे कम तापमान फतेहपुर कस्बे में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि चूरू और करौली में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अन्य जिलों का हाल

वहीं अन्य जिलों के पिलानी में रात का तापमान 2.6 डिग्री, अलवर में तीन डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 5.1 डिग्री, अजमेर और भीलवाड़ा में 5.9 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 6.6 डिग्री, जयपुर में 6.8 डिग्री, जैसलमेर में 7.8 डिग्री और बाड़मेर में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

Coldwave का येलो अलर्ट

19 जिलों में Coldwave का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भीषण शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट  (yellow Alert)जारी किया है. इनमें जयपुर समेत  18 जिलों बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापनगर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर, दौसा और अलवर शामिल है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने प्रबल संभावना है. इसके अलावा आगामी 4 से 5 दिनों में राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की सम्भावना है.

दिसंबर के तीसरे हफ्ते से जमेगा राजस्थान 

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह की बजाय तीसरे और चौथे सप्ताह में ज्यादा सर्दी पड़ने की संभावना है. अभी तापमान जैसा है. आने वाले दिनों में यह तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. यानी सिरोही, माउंट आबू और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों का तापमान माइनस में जा सकता है. ऐसे में वहां के लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 74 लाख किसानों को मिलेगी सौगात, खातों में 700 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर करेंगे सीएम