Heat Wave Alert: मार्च महीने की शुरुआत से ही राजस्थान में तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दिख रही है. फिलहाल राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर हैं. इस हफ्ते में भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही हीटवेव की मार भी झेलनी पड़ सकती है. आगामी 48 घंटो में तापमान में 1 से 2 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में लू का भी अलर्ट जारी किया है. आज (11 मार्च) को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री रहने के साथ ही हीटवेव की संभावना है. बाड़मेर में 10 मार्च की शाम पारा सामान्य से 7.5 डिग्री ऊपर 41 डिग्री तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान बारां में 12.8 डिग्री दर्ज किया गया.
13 से 15 मार्च को इन हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर भी होली के आसपास दिखेगा. विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में होली के आसपास बादल छाए रहने का अनुमान है. पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में 13 से 15 मार्च को उत्तर पश्चिम और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. आगामी 14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
कई जिलों में पारा 35 डिग्री के पार
पश्चिमी राजस्थान ही नहीं, बल्कि राजस्थान के कई इलाकों में गर्मी की मार दिख रही है. चूरू में कल अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा. जबकि जोधपुर में 37.2, जैसलमेर में 37.4, श्रीगंगानगर में 32.5, नागौर में 36.6, चित्तौड़गढ़ में 37.7, डूंगरपुर में 37, जालोर में 38.4, सिरोही में 36.4, फतेहपुर में 36, कोटा, सीकर में 34.5, जयपुर में 33.3 और अजमेर में पारा 35.2 डिग्री पहुंचा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा 12 से 21 मार्च तक का तय हुआ कामकाज, जानें कौन-कौन से बिल होंगे पास