
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में 12 मार्च से 21 मार्च तक कौन-कौन से काम होंगे और कौन-कौन से बिल पास कराए जाएंगे यह तय कर दिया गया है. राजस्थान विधानसभा में सोमवार (10 मार्च) को कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया गया. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सदन में प्रतिवेदन रखते हुए आगामी विधायी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की. विधानसभा में 12 मार्च से 21 मार्च तक विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा और पारित किए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है.
12 मार्च को पांच अहम विधेयक होंगे पारित
12 मार्च को सदन में राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025, भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक, 2025, बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक, 2025, राजस्थान वित्त विधेयक, 2025, और राजस्थान विनियोग विधेयक, 2025 पारित किए जाएंगे.
13 से 18 मार्च तक नहीं होगी विधानसभा की बैठक
कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन के अनुसार, 13 मार्च से 18 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी.
19 मार्च को प्रवर समिति का प्रतिवेदन होगा प्रस्तुत
विधानसभा में 19 मार्च को प्रवर समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसी दिन राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक, 2025 को पारित किया जाएगा.
20 और 21 मार्च को भी होंगे महत्वपूर्ण विधेयक पारित
20 मार्च को राजस्थान के विश्वविद्यालयों से संबंधित कानूनों में संशोधन के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय विधियां (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा होगी और इसे पारित किया जाएगा. 21 मार्च को राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन और विधिमान्यकरण) विधेयक, 2025 को भी सदन की मंजूरी के बाद पारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः RPSC फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट पर लगाएगी लगाम, अब नए तरीके से होगा वेरिफिकेश