Rajasthan Weather: राजस्थान की गर्मी की जानवरों की 'मौज', खाने में परोसी जा रही आइसक्रीम, सत्तू और तरबूज

Nahargarh Biological Park: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क 720 हेक्टेयर में फैला है. यह जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जयपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर है. बाघ और शेर के शावकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिनकी ये पहली गर्मियां हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गर्मी से बचने के लिए भालू को सत्तू, दरियाई घोड़ों को तरबूज खिलाया जा रहा है.

Rajasthan News: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए कई इंतजाम किए हैं. उनके बाड़ों में कूलर लगाए गए हैं और उनके खाने में आइसक्रीम और सत्तू शामिल किया गया है. पार्क मैनेजर ने बताया कि जानवरों के खाने पीने को मौसम के हिसाब से एडजस्टिड किया गया है. इसमें बाघ और शेर के शावकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिनकी ये पहली गर्मियां हैं.

परोसा जा रहा खीरा-तरबूज

वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने कहा कि पार्क के जानवरों के खाने में फ्रूट आइसक्रीम शामिल की गई है. जहां भालू को सत्तू, शहद और विशेष फलों की आइसक्रीम दी जा रही है. वहीं हिरण और दरियाई घोड़ों को तरबूज और खीरा परोसा जा रहा है. पार्क के जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं. कूलर लगाए गए हैं. बाघों, शेरों और तेंदुओं के खुले बाड़ों में पानी की बौछारें करने के लिए ‘रेन गन' लगाई गई हैं. ये उपकरण तापमान को कम रखने में मदद करते हैं. एक दरियाई घोड़े ने कुछ दिन पहले ही शावक को जन्म दिया है. इस मां-बच्चे की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त देखभाल की जा रही है.

Advertisement

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आइसक्रीम खाते हुए भालू.
Photo Credit: PTI

राजस्थान पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना का रहा है. शनिवार को राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते गर्मी और बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में खेलते हुए भालुओं की तस्वीर.
Photo Credit: PTI

जानवरों के लिए बनाए गए तालाब

माथुर ने कहा, 'सांभर (हिरण) के लिए हरी जाली, स्प्रिंकलर सहित पार्क के अन्य जानवरों के लिए तालाब बनाए गए हैं. व्यस्क जानवरों को खुले बाड़ों में रखा गया है, जबकि शावकों को चिड़ियाघर क्षेत्र में रखा गया है, जहां वे विजिटर्स के लिए मुख्य आकर्षण हैं. वहीं, पार्क में पैंथर, तेंदुआ, लोमड़ी, बबून और हिरण की विभिन्न प्रजातियों को गर्मी से बचाने के लिए उनके पिंजरों के बाहर पानी के फव्वारे लगाए गए हैं. बाघों और शेरों के बाड़ों में कूलर लगाए गए हैं.'

Advertisement

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए कूलर.
Photo Credit: PTI

जयपुर से 12 KM दूर बना है पार्क

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एशियाई शेर, बंगाल टाइगर, पैंथर, लकड़बग्घे, भेड़िये, हिरण, मगरमच्छ, भालू और जंगली सूअर सहित अनेक तरह के जानवर हैं. पार्क में इस समय 7 शावक सहित 13 बाघ हैं. यह पार्क 720 हेक्टेयर में फैला है और नाहरगढ़ सेंचुरी का हिस्सा है. यह जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जयपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले वन्यजीव प्रेमियों को शहीद का दर्जा देने की मांग, स्कूलों में पढ़ाई जाए उनकी जीवनी

यह VIDEO भी देखें