Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में अगले 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट

Heavy Rain alert in Rajasthan: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन से कई जिलों में बरसात तेज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम को लेकर अगले 3 दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई है. 26-27 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर और जयपुर में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन से कई जिलों में बरसात तेज होगी. इसका सबसे अधिक असर 27-28 अक्टूबर को रहने की संभावना है. राज्य के दक्षिण और पूर्वी जिलों के किसानों को अगले कुछ दिन सतर्क रहने की सलाह दी गई है.  

उदयपुर और कोटा संभाग में बौछारें संभव

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 अक्टूबर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा. मध्य-पूर्वी अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के साथ बढ़ती आर्द्रता, बारिश की संभावना को और मजबूत कर रही है. वहीं, 28-29 अक्तूबर में दक्षिण-पूर्वी जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान (बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर आदि) में मौसम सूखा रहने की संभावना है.

किसानों के लिए सलाह जारी 

  • खुले आसमान में रखे कृषि उत्पादों (मंडियों/खेतों में अनाज-फसल) को भीगने से बचाने के लिए तत्काल सुरक्षा उपाय अपनाएं.
  • रबी फसलों की बुवाई और सिंचाई, बारिश की ताजा सूचना को ध्यान में रखकर ही करें, ताकि फसलों को नुकसान न पहुंचे.
  • बिजली गिरने के दौरान खेतों, मैदानों और खुले स्थानों से दूर रहें, सुरक्षित आश्रय में रहें.

यह भी पढ़ेंः अंता उपचुनाव: नामांकन वापस लेंगे रामपाल मेघवाल, निर्दलीय भरा था पर्चा; अब किसका करेंगे समर्थन?