विज्ञापन

अंता उपचुनाव: नामांकन वापस लेंगे रामपाल मेघवाल, बीजेपी से बागी होकर भरा था पर्चा; अब किसका करेंगे समर्थन?

पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अब वे अपना नामांकन वापस लेने के लिए तैयार हो गए हैं.

अंता उपचुनाव: नामांकन वापस लेंगे रामपाल मेघवाल, बीजेपी से बागी होकर भरा था पर्चा; अब किसका करेंगे समर्थन?
अंता उपचुनाव में नामांकन वापस लेंगे रामपाल मेघवाल

Rajasthan News: राजस्थान की अंता सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले रामपाल मेघवाल अपना नामांकन वापस लेंगे. रामपाल मेघवाल ने बीजेपी से बागी होकर पर्चा भरा था. उन्होंने 2013 में बारां की अटरू सीट से लगभग 20 हजार मतों से जीत दर्ज की थी. मेघवाल के नामांकन के बाद से माना जा रहा था कि वह बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि, अब चुनाव में बागी होकर नामांकन दाखिल करने वाले रामपाल मेघवाल पर्चा वापस लेने के लिए तैयार हो गए हैं. 

पर्चा वापस लेने पर सहमत

शनिवार को पूर्व विधायक ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाक़ात के बाद पर्चा वापस लेने पर सहमति जताई है. रामपाल मेघवाल के इस फैसले से बीजेपी को रणनीतिक मजबूती मिली है. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के दौरान भाजपा परिवार पहले से अधिक एकजुट होकर मैदान में उतरेगा. पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अब वे पुनः भाजपा परिवार में शामिल हो गए हैं.

मिठाई खिलाकर मेघवाल का स्वागत

राठौड़ ने कहा कि मेघवाल ने अपनी नाराज़गी समाप्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ जनता के बीच जाने का संकल्प व्यक्त किया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  मदन राठौड़ ने खुद रामपाल मेघवाल को मिठाई खिलाकर और उनका स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा एक परिवार है, यहां मनभेद नहीं हैं, मतभेद हो सकते हैं. राठौड़ ने कहा कि रामपाल मेघवाल का पुनः स्वागत है. हम सब मिलकर अंता उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

मनमुटाव के बाद निर्दलीय नामांकन

पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने कहा कि अंता उपचुनाव में आपसी मनमुटाव के चलते निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज किया था, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के मार्गदर्शन और उदारता से प्रेरित होकर मैं नामांकन वापस ले रहा हूं और मैंने भाजपा परिवार में पुनः वापसी का निर्णय किया है. हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की भारी मतों से विजय सुनिश्चित करेंगे. 

यह भी पढ़ें- 

अंता विधानसभा उपचुनाव में 20 उम्मीदवार मैदान में, कांग्रेस-भाजपा को मिल सकती है कड़ी टक्कर

मोरपाल सुमन 10वीं पास, भाया के पास 3 करोड़ का कृषि लोन तो नरेश मीणा पर 22 आपराधिक मामले लंबित, जानें अंता उपचुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों के बारे में

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close