Rajasthan Weather: राजस्थान में आगामी 3-4 अक्टूबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5-6 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 5 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर के बाद तेज मेघगर्जन, 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना रहेगी. इस दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.
इन इलाकों में दिखेगा वेदर सिस्टम का असर
कल यानी 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. 6 अक्टूबर को वेदर सिस्टम का प्रभाव राज्य के कई हिस्सों में नजर आएगा. जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और बारिश की प्रबल संभावना है.
जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर के पूर्वी भागों में ऐसी ही गतिविधियां 7 अक्टूबर तक जारी रह सकती हैं. 8 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
किसानों के लिए मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि खेतों में पककर तैयार खरीफ फसल को बारिश से भीगने से बचाने के पुख्ता इंतजाम करें. कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे अनाज और अन्य कृषि उत्पादों के संरक्षण की व्यवस्था करें. रबी की फसलों की बुआई करते समय बारिश के अलर्ट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ेंः खांसी की दवाओं से मौतों का मामला, ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा को सरकार ने किया निलंबित