
Dextromethorphan Syrup: राजस्थान में खांसी की एक सिरप से कम से कम तीन बाचों की मौत का दावा किया रहा है. ऐसे में सरकार मामले में काफी सतर्क भी हो गई है. इसी मामले में दवा कंपोनेंट नियमों में बदलाव से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग कंट्रोलर–सेकंड राजाराम शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, राजाराम शर्मा पर नियमों में बदलाव की प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया.
अब निलंबन की अवधि में राजाराम शर्मा को चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव के दफ्तर में हाजिरी देनी होगी. विभागीय जांच पूरी होने तक वह अपने पद पर कार्य नहीं कर सकेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले भरतपुर और सीकर में सरकारी दवा डेक्स्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप से बच्चों की जान जाने के दावे किये जा रहे हैं. हालांकि, शुक्रवार को सिरप की लैब जांच की रिपोर्ट में दवाई को 'ओके' बताया गया है. वहीं चिकित्सा मंत्री ने दावा किया कि जिनकी मौत हुई है, उन्होंने सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछ कर नहीं किया.
सरकार ने जारी की थी एडवाइजरी
इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही के साथ ही प्रिसक्रिप्शन लिखने में प्रोटोकॉल का पालन करने तथा रोगियों को प्रिसक्रिप्शन से ही दवा उपलब्ध कराने तथा रोगियों द्वारा बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा नहीं लेने के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की थी.
एडवाइजरी में कहा गया था कि सभी चिकित्सक दवा लिखते समय एडवाइजरी की पूर्णत: पालना सुनिश्चित करें. बच्चों को दवाई लिखते समय निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. रोगी बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा का सेवन नहीं करें.
यह भी पढ़ें- एक ही बैच के दो सैंपल के अलग-अलग नतीजे, लेकिन कफ सिरप को लैब जांच रिपोर्ट में मिली क्लीन चिट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.