राजस्थान के 5 जिलों में बारिश के साथ ओले का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का दौर शुरू हो गया है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है और बताया है कि अगले दिनों में कहा-कहा बारिश होगी और कहा ओले गिरेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में बारिश का दौर शुरू.

Rajasthan Weather Update News: राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा है. इस समय प्रदेश से सर्दी जा रही है और धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है. जिसके चलते शुक्रवार से बने पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance) के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली.

वहीं मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में सीकर, अलवर जिलों मे मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरना/ओलावृष्टिः तेज हवा (अपेक्षित हवा की गति 20-40 किलोमीटर प्रति घंटा) की भी प्रबल संभावना है.

4-5 दिन में गिरेगा तापमान

इसके साथ ही विभाग ने बताया की जयपुर, झुंझुनू, भरतपुर जिलों में मेघगर्जन/आकाशीय बिजली तेज हवा (अपेक्षित ‌हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं और पेड़ों के नीचे शरण न लें.

इसके साथ ही विभाग ने बताया कि  2 मार्च से आगामी 4-5 दिनों तक मौसम मुख्यत शुष्क रहने कि संभावना है. वहीं आगामी 24 घंटों में तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. उसके बाद 2 से 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

प्रदेश के कई जिलों में शुरू बारिश का दौर

इसी बीच प्रदेश के की जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. जिसमें सीकर, झुंझुनूं, चुरू शामिल है. जहां शनिवार सुबह से बादलों की आवाजाही के बाद दोपहर को अचानक मौसम परिवर्तन हुआ और कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर चला. बारिश होने के बाद जहां किसानों के चेहरे के लिए तो वही तापमान में भी बदलाव नजर आया. बारिश होने और मौसम परिवर्तन के चलते एक बार फिर से हल्की ठंड ने एहसास करवाया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बिछी बर्फ की सफेद चादर, चूरू में गिरे ओले, इन जिलों में जारी बारिश का अलर्ट

Advertisement