Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में बीती रात से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर आज भी जारी रहा. इस मूसलाधार बारिश ने जिले के कई इलाकों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. तो नदी-नाले उफान पर आ गए. इस बीच. भंवरगढ़ में एक चालक की लापरवाही ने बड़ा हादसा होने से बचा. जब उसकी कार तेज बहाव वाले नाले में बह गई.
पुलिस-ग्रामीणों ने बचाई जान
भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के बांड्या खाल के पास नेशनल हाईवे 27 से जुड़े एक लिंक रोड पर यह घटना हुई. एक अर्टिका कार का चालक. जो भंवरगढ़ का निवासी है. ने लापरवाही से अपनी गाड़ी तेज बहाव वाले नाले में उतार दी. कार नाले में करीब 200 मीटर तक बह गई और वेस्ट वायर पर अटक गई. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों और केलवाड़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना ने बारिश के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित किया.
बारिश से बिगड़े हालात
जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. शाहाबाद क्षेत्र में छोटे नाले अचानक तेज बहाव के साथ बहने लगे. ऊनी गांव के पास नेशनल हाईवे 27 पर नाले का पानी सड़क पर आ गया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. कई यात्री जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते दिखे. बारां शहर में भी निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही. जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
सावधानी की जरूरत
इस हादसे के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान नालों और नदियों से दूर रहें और सावधानी रखें. यह बारिश न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रही है. बल्कि सड़कों और हाईवे पर भी खतरे बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: घंटों दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, वार्ड में देखने तक नहीं आए डॉक्टर; मौत