AQI Level: राजस्थान के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. भिवाड़ी और सीकर में प्रदूषण सबसे ज्यादा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक भिवाड़ी (Bhiwadi) में 234 और सीकर का एक्यूआई (AQI) 237 पहुंच गया है. जबकि बीकानेर 210, जयपुर 202 और पाली में भी 209 दर्ज किया गया है. इसके अलावा अलवर 114, बारां 130, बूंदी 155, चित्तौड़गढ़ 123, जोधपुर 107, करौली 159, उदयपुर में 127 एक्यूआई है.
माउंट आबू में पारा 13 डिग्री से कम, फलोदी में 38 के पार
राज्य में सर्वाधिक तापमान फलौदी में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 15 डिग्री तापमान के साथ सिरोही ठंडा जिला है. वहीं, राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 12.8 डिग्री तक है. अजमेर में 34.5, भीलवाड़ा में 34.4, जयपुर में 34.6, कोटा में 35.3, जैसलमेर में 36.4, जोधपुर में 36. और चूरू में 34.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
अगले सप्ताह तक शुष्क रहेगा मौसम
हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश से राहत है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान सहित कई राज्यों में बूंदाबांदी का असर देखने को मिला था. वहीं, कई हिस्सों में आसमान में काले बादल छाए हुए थे, लेकिन अब मौसम पूरी तरह साफ है. मौसम विभाग के मुताबिक अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. फिलहाल राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है. आगामी सप्ताह भी बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ेंः आलीशान मकान, लाखों के जेवरात, करोड़ों की जमीन... उदयपुर के अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के यहां से ACB को क्या-क्या मिला?