Rajasthan Weather: माउंट आबू से भी ठंडा है राजस्थान का यह जिला, जयपुर समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Rajasthan Weather News: मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. अलवर में अगले तीन दिन शीतलहर के चलते तापमान में काफी गिरावट हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

The Coldest place in Rajasthan: राजस्थान में शीलहर का असर दिखने लगा है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस सीकर (Sikar) में दर्ज किया. खास बात यह है कि सीकर और चूरू का न्यूनतम तापमान माउंट आबू से भी कम है. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) में अधिकतम तापमान 16.8, जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री है. चूरू में पारा 1.8 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. अलवर में अगले तीन दिन शीतलहर के चलते तापमान में काफी गिरावट हो सकती है. जयपुर, झुंझुनू, कोटा, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में भी असर दिखेगा.  

तापमान में होगी गिरावट, फसलों को भी नुकसान की संभावना

मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना भी जताई है. विशेषज्ञों के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में हवाओं की रफ्तार कम होने और न्यूनतम तापमान में गिरावट से पाला पड़ने से फसल को नुकसान होने की संभावना भी है.

Advertisement

राजस्थान में अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री से कम

अजमेर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री, भीलवाड़ा में 21.3, अलवर में 20.2, जयपुर में 22.8, पिलानी में 22.7, सीकर में 20.5, कोटा में 23, चित्तौड़गढ़ में 23.7, डबोक में 20.9, धौलपुर में 22.5, डूंगरपुर में 24.4, सिरोही में 18, करौली में 21.1, बाड़मेर में 25, जैसलमेर में 23.8, जोधपुर में 24, बीकानेर में 23, चूरू में 21.5, गंगानगर में 23.4 और जालोर में 24.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 3 दिन तक 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसे 5 साल के आर्यन की मौत, रात 12 बजे डॉक्टर्स ने की पुष्टि

Advertisement