Rajasthan Weather: शेखावाटी सहित सीकर जिले में पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. मौसम परिवर्तन के चलते आज एक बार फिर तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंच चुका है. कोहरे के कारण जिले में सर्दी का असर भी लगातार बरकरार है. अधिकतर जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा. गाड़ी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. हवाओं में नमी और कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो चुका है.
फतेहपुर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंंदु के नीचे
कोहरे और सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन आया है, जो लोग सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक और पार्क में घूमने के लिए पहुंचे थे. उनकी संख्या में भी काफी कमी दिखाई दे रही है. सीकर के तापमान की तो फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार अगर बीते दिन को छोड़ दिया जाए तो पिछले 7 दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नीचे रहा है, जिससे पेड़ पौधों और खुले मैदानों में ओस की बूंदे बर्फ की परत के रूप में जमी हुई दिखाई देती है. फतेहपुर में आज का न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तरी हवाओं और नमी के कारण जिले में आगामी कुछ दिनों तक मौसम में परिवर्तन बना रहेगा.
पिछले सात दिनों से लगातार 5 डिग्री से कम रहा तापमान
उदयपुर में लगातार 7 दिन से कड़के की ठंड पड़ रही थी. आज हल्की राहत मिली है. ठंडी हवाएं चलना बंद हो हो गईं. सुबह पहाड़ों पर हल्का कोहरा छाया. तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि उदयपुर का औसत तापमान 8.8 डिग्री से कहीं ज्यादा है. क्योंकि पिछले 7 दिनों से लगातार उदयपुर में 5 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया. उदयपुर शहर में एक एरिया में तो माइनस 0.5 डिग्री भी पहुंच गया था.
सीकर और झुंझुनू में तेज सर्दी
राजस्थान के जयपुर, सीकर, झुंझुनू, गंगानगर, बीकानेर, फलोदी और चूरू सहित कई जिलों में दिन में तेज सर्दी महसूस हुई. जयपुर में हल्के बादल छाने की उम्मीद है. बीकानेर में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 21.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर 21.7 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 25.7 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 21.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 23.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 22.5 डिग्री सेल्सियस और उदयपुर में 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शीतलहर का प्रकोप जारी
न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई. शीतलहर का प्रकोप जारी है. फतेहपुर में माइनस में पारा बना हुआ है. माउंट आबू में तापमान हल्का बढ़कर 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. बाड़मेर और पाली में दिन के समय तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज, रिपोर्ट कार्ड लेकर मदन राठौड़ के साथ दिल्ली पहुंचे CM भजनलाल शर्मा