Weather In Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर जिले में दो दिन सूर्य की रोशनी दिखी, लेकिन रविवार को एक बार फिर छाया घना कोहरा देखने को मिला है, जिससे शीत लहर और सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई. यही तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. रविवार को धौलपुर का न्यूनतम तापमान 5 एवं अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. रवि फसलों के लिए यह खराब माना जा रहा है.
वहीं, बारां जिले में भी रविवार की सुबह की शुरूआत में शीतलहर देखा जा रहा है. जिले को ठंड ने एक बार फिर शहर को आगोश में जकड़ लिया है. घना कोहरे से हाइवे पर कम विजिबिलिटी होने से यातायात प्रभावित रहा है. बारां जिले में बीते शनिवार का दिन रहा सबसे ठंडा दर्ज किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिनभर उत्तरी हवा के असर से गलन का असर बना रहा. कल बारां में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हुई तो आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर आ पहुंचा है. इससे इस सीजन में बारां में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. रविवार को सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी 100 फीट रह गई.
ये भी पढ़ें-Assistant Direct Recruitment Exam: आज 7 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट, संभागीय आयुक्त ने जारी किए आदेश