विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

Rajasthan Weather Today: दो दिन फिर लौटा घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरा

Weather Update In Rajasthan: रविवार को धौलपुर का न्यूनतम तापमान 5 एवं अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. वहीं, बारां में गलन तेज होने से लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. जिले में रविवार का दिन सबसे ठंडा दिन रहने की उम्मीद है.

Rajasthan Weather Today:  दो दिन फिर लौटा घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरा
प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather In Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर जिले में दो दिन सूर्य की रोशनी दिखी, लेकिन रविवार को एक बार फिर छाया घना कोहरा देखने को मिला है, जिससे शीत लहर और सड़कों पर  विजिबिलिटी काफी कम हो गई. यही तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. रविवार को धौलपुर का न्यूनतम तापमान 5 एवं अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. रवि फसलों के लिए यह खराब माना जा रहा है.

रविवार को धौलपुर का न्यूनतम तापमान 5 एवं अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. वहीं, बारां में गलन तेज होने से लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. जिले में रविवार का दिन सबसे ठंडा दिन रहने की उम्मीद है.

वहीं, बारां जिले में भी रविवार की सुबह की शुरूआत में शीतलहर देखा जा रहा है. जिले को ठंड ने एक बार फिर शहर को आगोश में जकड़ लिया है. घना कोहरे से हाइवे पर कम विजिबिलिटी होने से यातायात प्रभावित रहा है. बारां जिले में बीते शनिवार का दिन रहा सबसे ठंडा दर्ज किया गया.

पिछले दो दिनों में उत्तरी हवाओं का असर होने के कारण दिन का तापमान भी 15 डिग्री से कम रहा, वहीं रात का पार 4 डिग्री पर पहुंच गया. जिससे सर्दी के मारे लोग परेशान हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिनभर उत्तरी हवा के असर से गलन का असर बना रहा. कल बारां में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हुई तो आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर आ पहुंचा है. इससे इस सीजन में बारां में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. रविवार को सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी 100 फीट रह गई.  

ये भी पढ़ें-Assistant Direct Recruitment Exam: आज 7 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट, संभागीय आयुक्त ने जारी किए आदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close