विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम, 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में आज से बदलाव के संकेत मिले हैं.मौसम विभाग मुताबिक नए बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिन में बारिश होने की संभावना है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम,  21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan weather

Rajasthan Weather: जनवरी खत्म होने के साथ ही राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. फरवरी में भी राजस्थानवासियों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम ही है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार नए बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिन में बारिश होने की संभावना है.

चित्तौड़गढ़ रहा सबसे गर्म

पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही सबसे कम तापमान लूणकरणसर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अन्य जिलों में कैसा रहा न्यूनतम तापमान

अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान धौलपुर में 12.0 डिग्री, अलवर में 10.5 डिग्री, अंता बारां में 9.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 09.8 डिग्री, फतेपुर में 6.4 डिग्री, करौली में 10.0 डिग्री, जोधपुर में 13.8 डिग्री, जयपुर में 15.7 डिग्री, गंगानगर में 6.2 डिग्री तथा माउंट आबू में अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया.

सोमवार को मौसम रहेगा शुष्क 

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन नए पश्चिमी विक्षोभ के बनने के बाद आज से मौसम के बदलने की उम्मीद है. फिलहाल प्रदेशवासियों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.

नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 3 फरवरी से दिखेगा

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में 3 और 4 फरवरी के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. विभाग के अनुसार इस दौरान पूर्वी ( अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू और पाली) और उत्तरी (श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर) राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. आने वाले दिनों में राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Udaipur News: उदयपुर में सामूहिक विवाह समारोह में फूड पॉइजनिंग से 140 लोग बीमार, खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close