विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2025

Rajsthan Politics: "मेरा गुर्जर समाज से संबंध बहुत गहरा है", सीएम भजनलाल शर्मा ने सामाजिक कार्यक्रम में कह दी ये बात

Bhajan Lal Sharma: उन्होंने कहा कि मेरा संबंध इस समाज से बहुत गहरा है. इसी समाज में पला और बड़ा हुआ हूं.

Rajsthan Politics: "मेरा गुर्जर समाज से संबंध बहुत गहरा है", सीएम भजनलाल शर्मा ने सामाजिक कार्यक्रम में कह दी ये बात

Jaipur: जयपुर के बिड़ला सभागार में कल 3 फरवरी को भगवान श्री देवनारायण के 1113वां जयंती समारोह हुआ. इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम समेत कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गुर्जर समाज को संदेश देने की कोशिश भी की. उन्होंने कहा, "मेरा गुर्जर समाज से संबंध बहुत गहरा है. इसी समाज में पला और बड़ा हुआ हूं. निश्चित रूप से मेरे जीवन में इस समाज का बहुत बड़ा योगदान है."

उन्होंने कहा कि समाज के ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढाने में गुर्जर समाज का बड़ा योगदान रहा है. सीएम ने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों ने बाहरी लोगों के आक्रमण के समय उनका डटकर मुकाबला किया है. 1 साल के अंदर हमारी सरकार ने किसान भाइयों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं को शुरू किया. किसान क्रेडिट कार्ड, गोपालन योजना, एमएसपी पर फसल खरीद जैसे कार्य कर किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया.

गुर्जर समाज राष्ट्रहित के लिए कभी पीछे नहीं रहा- मदन राठौड़ 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज का नौजवान काफी आगे बढ़ रहा है, प्रतिभाएं आगे आ रही है. मैं देखता हूं जब भरतपुर की तरफ जाता हूं तो नौजवान सड़कों पर दौड़ लगाते हैं, ताकि वह आगे जाकर देश की सेवा कर सके. देश की रक्षा के लिए समाज ने बहुत कुछ दिया है.

उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज राष्ट्रहित के लिए कभी पीछे नहीं रहा. इसलिए समाज का इस आधार पर भी बहुत-बहुत आभार है. राठौड़ ने कहा कि गुर्जर समाज ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए सदैव एकजुटता दिखाई है.  

यह भी पढ़ेंः बीजेपी नेता ने कहा- 'आप दोबारा सीएम बन जाओ', वसुंधरा राजे का जवाब... बढ़ा सकती है सियासत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close